50 की उम्र में सोनाली बेंद्रे का दिखा ऐसा लुक, फैंस हुए इमोशनल, बोले- हमारी हीरोइन अब...

सोनाली बेंद्रे का यह लुक देख उनके फैंस हैरान-परेशान हो गए हैं. देखिए 50 की उम्र में अब कैसी दिख रही हैं मेजर साब की एक्ट्रेस.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
50 की उम्र में सोनाली बेंद्रे का दिखा ऐसा लुक
नई दिल्ली:

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में रवीना टंडन, काजोल, शिल्पा शेट्टी, जूही चावला, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला और करिश्मा कपूर का नाम शुमार हैं. इन सबके बीच एक एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी हैं, जो खूबसूरती में इन सभी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं और बॉलीवुड के तीनों खान संग काम कर चुकी हैं. उम्र के दूसरे पड़ाव में आज भी एक्ट्रेस खूबसूरती में एक-दूजे को टक्कर देती हैं, लेकिन सोनाली बेंद्रे के सामने आए इस वीडियो में उनका लुक देख फैंस हैरान-परेशान हो गए हैं. सोनाली 50 साल की हैं और खुद को अच्छे से मेंटेन किया हुआ है, लेकिन उनका यह लुक बहुत ही हैरान करने वाला है.

50 की उम्र में सोनाली की खूबसूरती

इस वीडियो में सोनाली बेंद्रे ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है और उनके चेहरे पर उम्र झलक रही है. एक्ट्रेस के चेहरे पर झुर्रियां साफ देखी जा सकती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग ये कह रहे हैं कि 90 के दशक की इस सुंदरी की खूबसूरती अब ढलती जा रही है. हालांकि खूबसूरती में अभी भी सोनाली किसी से कम नहीं दिख रहीं. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस के फैंस उनके इस लुक पर क्या-क्या कमेंट्स कर रहे हैं, आइए वो भी जान लेते हैं. 
 

सोनाली बेंद्रे का लुक देख फैंस हैरान

पहले बात करेंगे सोनाली के फैंस की, जिसमें से एक ने लिखा है, 'यह आज भी गॉर्जियस लग रही हैं. कई फैंस ने एक्ट्रेस के लुक पर कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी शेयर किए हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ब्यूटीफुल सोनाली'. तीसरा लिखता है, 'अगर यह 66 साल की भी हो जाएंगी तो भी मैं इन्हें पसंद करूंगा'. कईयों ने एक्ट्रेस के लुक को स्टनिंग और नेचुरल बताया है तो कईयों का कहना है कि अब सोनाली की उम्र उनके चेहरे से झलक रही है.

बता दें, सोनाली ने साल 1994 में गोविंदा स्टारर फिल्म आग से डेब्यू किया था और आज भी वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं. उनकी हिट फिल्मों में रक्षक, दिलजले, कहर, मेजर साब, सरफरोश, हम साथ-साथ हैं शामिल हैं. एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म लव यू हमेशा में देखा गया था.


 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Jail जाने से चुनाव जीतेंगे Anant Singh? | Syed Suhail | Dularchand Murder Case