सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए मनीषा कोइराला ने भेजा गिफ्ट, इंटरनेट यूजर्स बोले - क्या भेजा है ?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के मौके पर उन्हें बधाई देते हुए मनीषा कोईराला ने एक बड़ा सा गिफ्ट भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मनीषा कोइराला ने सोनाक्षी सिन्हा के लिए भिजवाया गिफ्ट.
नई दिल्ली:

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding Updates: मुंबई में इस वक्त हलचल काफी तेज है. सोनाक्षी सिन्हा की शादी है और पैपराजी हर हलचल को कवर करने के लिए उनके घर 'रामायण' के घर के बाहर तैनात है और उनकी वजह से एक वीडियो सामने आया है जिससे पता लगा कि सोनाक्षी सिन्हा की हीरामंडी कोस्टार मल्लिका जान यानी कि मनीषा कोइराला ने उनके लिए एक खास तोहफा भिजवाया है. पैपराजी वरिंदर चावला के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक बड़ा सा पैकेट लिए अंदर जा रहा है. ये गिफ्ट एक गोल्डन कलर की पैकिंग में है.

मनीषा ने गिफ्ट के साथ फूलों का गुलदस्ता भी भेजा था. उनकी टीम को आप सोनाक्षी के घर के बाहर देख सकते हैं. बता दें कि शादी से पहले यानी कि कल 22 जून को सोनाक्षी के घर पर काफी धूमधाम दिखी. दरअसल घर पर एक पूजा रखवाई गई थी. इस पूजा में घर के सभी करीबी लोग और सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा और उनके भाई शामिल थे. सोनाक्षी यहां काफी इंजॉय करती नजर आईं. परिवार का साथ और दोस्तों के सपोर्ट की खुशी और गर्व उनके चेहरे पर दिख रहा था. 

Advertisement

आज है शादी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज यानी कि 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने वाले हैं. इस तरह से ना ये शादी हिंदू रीति रिवाज से होगी और ना ही मुस्लिम रीति रिवाज से. शादी का सारा इंतजाम जहीर इकबाल के घर किया गया है. अब देखना होगा कि शादी के बाद रिसेप्शन कब और कहां होता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री