सलमान खान से लेकर यो यो हनी सिंह तक, सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल होंगे ये मेहमान

Sonakshi Sinha Wedding Guest List:सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने तो नहीं कहा लेकिन कई लोग उनकी शादी की खबर पर मुहर लगा चुके हैं तो चलिए अब बात करते हैं इस शादी की गेस्ट लिस्ट की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sonakshi Sinha Wedding Guest List: कौन होगा सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी में शामिल ?
नई दिल्ली:

Sonakshi Sinha Wedding Guest List: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इस वक्त 'टॉक ऑफ द टाउन' हैं. इसका मतलब हर कोई बस उन्हीं से जुड़ी खबरें जानना चाहता है और ऐसा हो भी क्यों ना इस वक्त इनकी शादी की खबर जो गर्म है. ऐसे में हर किसी की नजर शादी से जुड़ी अपडेट्स पर है. हमने आपको बताया कि शादी का कार्ड कैसा है. अब हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि इस शादी में कौन कौन मेहनान बनकर पहुंच सकता है. शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी की शादी है. बेटी खुद एक बड़ी स्टार है तो शादी में सितारों का जमावड़ा ना लगे ऐसा कैसे हो सकता है. अब अगर गेस्ट लिस्ट की बात करें तो सबसे ऊपर तो सलमान खान का नाम होगा क्योंकि भाई जान ना केवल सोनाक्षी के साथ अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं बल्कि जहीर भी उनका करीबी है. जहीर उनके दोस्त का बेटा है और सलमान भाई ने ही जहीर को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. वहीं सोनाक्षी का तो डेब्यू ही सलमान के साथ हुआ था. इसी फिल्म से तो उनका नाम दबंग गर्ल पड़ा था.  

अब अगर थोड़ा और आगे बढ़ें तो शत्रुघ्न सिन्हा के कई मेहमान होंगे. ये ना केवल फिल्मी दुनिया से बल्कि राजनीति के गलियारे से भी हो सकते हैं. शत्रुघ्न की एक पुरानी दोस्त पूमन ढिल्लों भी इस शादी में शामिल होंगी क्योंकि उन्होंने भी शादी से जुड़ी एक डिटेल शेयर की थी. इनके अलावा डेजी शाह का नाम भी सोना की शादी के मेहमानों में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शादी का इन्वाइट किस तरह का है. यो यो हनी सिंह भी शादी में शामिल होने वाले हैं. हुमा कुरेशी से भी सोनाक्षी और जहीर की अच्छी बॉन्डिंग है. तीनों साथ में डबल एक्सेल नाम से एक फिल्म भी कर चुके हैं. ये हमारा एक बेसिक आइडिया था अब देखना होगा कि शादी में कौन शामिल होता है कौन नहीं. 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla