हनीमून से वापस लौटते ही फैशन शो में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा, कुछ इस अंदाज में किया रैंप वॉक की फैंस भी नहीं हटा पाए नजरें

Sonakshi Sinha Ramp Walk Look: सोनाक्षी सिन्हा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रैंप वॉक पर मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनाक्षी सिन्हा का रैंप वॉक का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Sonakshi Sinha Ramp Walk Video: सोनाक्षी सिन्हा पिछले दिनों पति जहीर इकबाल के साथ फिलिपींस अपने दूसरे हनीमून पर थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई नजर आईं. लेकिन अब वह भारत वापस आ गई हैं और उनका अपीयरेंस फैशन शो में देखने को मिला. जहां वह रैंप पर खूबसूरत लुक में वॉक करती हुई नजर आईं. इस वीडियो को देख फैंस भी तारीफें करते हुए नजर नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ वीडियो में एक्ट्रेस की मम्मी पूनम सिन्हा भी बेटी को निहारती हुई नजर आ रही हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किया गए वीडियो दिल्ली में आयोजित इंडिया कोचर वीक का है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा डिजाइनर डॉली जे के लिए शोजटॉपर बनते हुए नजर आ रही हैं. 

लुक की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा शिमरी ब्लश पिंक गाउन, जिसमें हाई स्लिट है. उसमें नजर आ रही है. सोनाक्षी ने इवेंट में मौजूद मेहमानों का मन मोह लिया जब उन्होंने द कार्डिगन्स के गाने लवफूल पर डांस करती हुई दिखीं. इसे रैंप पर लाइव गाया गया था. 

सामने आए वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, स्लेइंग सोनाक्षी. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी लग रही है आप माशाअल्लाह. तीसरे यूजर ने लिखा, हाय. चौथे यूजर ने लिखा, क्यूटी. वहीं फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर करते हुए खूब प्यार लुटाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव...योगी का 'रोहिंग्या' दांव! | CM Yogi | News Headquarter