सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाई करोड़ों के घर की झलक, सी फेसिंग लग्जरी फ्लैट की तस्वीरों पर टिक जाएंगी फैंस की नजरें

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की झलक दिखाई है, जिस पर फैंस ही नहीं सेलेब्स की नजरें टिक गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाई अपने नए घर की झलक
नई दिल्ली:

सोनाक्षी सिन्हा की पर्सनल और प्रॉफेशनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना नया अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने लग्जरी फ्लैट की झलक फैंस को दिखाई है. इन तस्वीरों को देखकर फैंस भी तारीफें किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके नए घर की ही चर्चा हो रही है.  

हाल ही में इंस्टाग्राम पर मुंबई में अपने नए घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें हम सोनाक्षी सिन्हा को नए घर में फर्नीचर खोलते हुए पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं इन तस्वीरों में से एक में सी फेसिंग की झलक देखने को मिली है. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, एडलटिंग - मुश्किल है. ! सिर पौधों, बर्तनों, रोशनी, गद्दे, प्लेटों, तकियों, कुर्सियों, मेजों, कांटे, चम्मच, सिंक और डिब्बे के साथ घूम रहा है…। आह! घर बनाना आसान नहीं है!

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी की अमेज़न प्राइम पर दाहाड़ में उनकी भूमिका के लिए फैंस और सेलेब्स प्रशंसा मिली थी. वहीं अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा काकुड़ा और बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाली हैं. 

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Shibu Soren Passes Away: वो जन नेता जिसने Tribals को मान-सम्मान और अलग Jharkhand राज्य दिलाया