शान को ससुराल वालों का मजाक बनाना पड़ा भारी, बीवी ने किया ऐसा हाल वीडियो देख आ जाएगा तरस

आज हम आपको सिंगर शान के घर के अंदर का एक सीन दिखाने वाले हैं. इसमें आप देखेंगे कि कैसे बीवी को उल्टा जवाब देने उन्हें भारी पड़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंगर शान का बुरा हाल !
नई दिल्ली:

सुरीली आवाज से लोगों को अपना फैन बनाने वाले शान कितने कमाल के सिंगर हैं ये तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो मजाक करने के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं. हाल में अपनी यही मजाक करने की आदत उन्हें महंगी पड़ी और पत्नी के हाथ से धुलाई हो गई. इस वजह से शान दादा की आंख काली पड़ गई. अरे अरे चिंता ना करिए ये सब शान के साथ सच में नहीं हुआ. दरअसल ये एक फनी रील है जिसमें शान अपनी पत्नि राधिका के साथ मजाक करते दिख रहे हैं. दोनों बाथरूम में खड़े हैं. यहां शान दाढ़ी ट्रिम कर रहे हैं तो राधिका अपने चेहरे पर क्रीम लगाती दिख रही हैं.

इतने में राधिका शान से पूछती हैं क्या तुम कभी पागलखाने गए हो. इस पर शान जवाब देते हैं-हां गया हूं पूरी बारात लेकर गया था. इसके बाद शान को लगता है जैसे उन्होंने राधिका को अच्छा जवाब दिया लेकिन इससे उलट उन्हें ही एक अच्छा जवाब मिल गया और वो भी सीधे आंख पर. दरअसल वीडियो में आप देखेंगे कि एक बार तो शान बाथरूम से एग्जिट कर जाते हैं लेकिन जब लौटते हैं तो उनकी एक आंख काड़ी पड़ चुकी होती है. वो भी ऐसी जैसे कि किसी ने पीटा हो.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील

राधिका ने ये रील शेयर करते हुए लिखा, बोलने से पहले सोचो. इस पर बड़े ही मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, सेलेब्रिटी का भी वही हाल है...ओएमजी. सिंगर अभिजीत सावंत ने लिखा. क्यों पंगे लेते हो आप भी. एक ने लिखा, मैं मेरी पत्नी को फॉर्वर्ड करने वाला था लेकिन क्लाईमैक्स देखकर इरादा बदल गया. एक बोला, बस इसलिए बीवी का खौफ होना जरूरी है.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान