सुल्तान ने खेली थी कुश्ती तो सिकंदर खेलगा कबड्डी, यकीन ना हो तो देख लो सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो

सलमान खान ने सुल्तान में जमकर कुश्ती की थी. फिल्म सुपरहिट रही थी. अब सिकंदर के आने से पहले भाईजान का कबड्डी कनेक्शन जुड़ गया है और लेटेस्ट वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर का जुड़ गया है कुश्ती से कनेक्शन
नई दिल्ली:

सुल्तान ने खेली थी कुश्ती तो सिकंदर (Sikandar) खेलगा कबड्डी, सुनकर कुछ अजीब लग सकता है. लेकिन यह सगी बात है. सुल्तान कुश्ती खेलकर बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात करवा दी थी, लेकिन सिकंदर की कबड्डी किसी अलग ही वजह से है. साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' पहले ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ए. आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है. इसके टीजर ने जहां एक्शन से भरी दुनिया की झलक दी है, वहीं इसके गाने पहले ही फैंस को जोड़कर रखे हुए हैं. अब इस फिल्म का क्रेज और भी बढ़ गया है क्योंकि मेकर्स ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया और टीम यूएसए के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान कर दिया है.

यूएसए कबड्डी एसोसिएशन ने 'सिकंदर' के मेकर्स के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीमों को 'सिकंदर' के जोश में डूबा हुआ दिखाया गया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'कबड्डी वर्ल्ड कप के सिकंदर: टीम इंडिया और टीम यूएसए...पावर्ड बाय सिकंदर...बस मुड़ने की देर है. 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'सिकंदर' से जुड़कर हम बहुत खुश हैं! मिस्टर सलमान खान, मिस्टर साजिद नाडियाडवाला और पूरी टीम 'सिकंदर' का दिल से धन्यवाद!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: मेरठ में एक पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति का खौफनाक मर्डर | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article