Sikandar Leaked: रिलीज के कुछ घंटों में लीक हुई सलमान खान की सिकंदर, घर बैठे टीवी पर चलती दिखी भाईजान की फिल्म

सलमान खान की सिकंदर रिलीज के कुछ घंटों में ही इंटरनेट पर लीक हो गई है, जिसकी झलक एक एक्स यूजर ने एक वीडियो में दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंटरनेट पर लीक हुई सलमान खान की सिकंदर
नई दिल्ली:

30 मार्च को सलमान खान की मचअवेटेड एक्शन फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जहां भाईजान के डायहार्ड फैंस फर्स्ड डे फर्स्ट शो देखने सिनेमाघरों में पहुंच गए हैं. तो वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू सामने आ रहे हैं. लेकिन एक यूजर ने तो फैंस को तब चौंका दिया जब रिलीज के कुछ घंटों बाद ही एक्स यूजर टीवी पर सिकंदर देखता हुआ नजर आया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख जहां भाईजान के फैंस एक्स यूजर को खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं तो वहीं लोग फिल्म को डिजास्टर बताते हुए दिख रहे हैं. 

शाहरुख देजवानी नाम के एक्स यूजर द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीवी पर सलमान खान और शरमन जोशी का एक सीन चल रहा है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, मूवी नही चलेगी. मूवी में कुछ भी नही है बेहद निराश करने वाली फिल्म. इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. 

बता दें, ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर' में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ‘सिकंदर' 31 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के चार गाने अबतक रिलीज हो चुके हैं, जिसमें सिकंदर नाचे,  'जोहरा जबीं', 'बम बम भोले' और ‘हम आपके बिना' का नाम शामिल है. सोशल मीडिया पर गाने बेहद पसंद किए जा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Ban के बाद भी Russia से तेल की खरीद रही बरकरार, क्या बोले Expert | Mic On Hai