यूट्यूब पर ये है भारत का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो, क्लिक करते ही आप भी कहेंगे जय बजरंग बली

YouTube Most Viewed Indian Video: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय वीडियो कौन सा है? नहीं जानते तो इसी खबर में छिपा है जवाब. वीडियो पर क्लिक करते ही कहेंगे जय बजरंग बली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
YouTube Most Viewed Indian Video: ये है भारत का सबसे ज्यादा देखा गया यूट्यूब वीडियो
नई दिल्ली:

Most Viewed Indian YouTube Video: यूट्यूब इन दिनों एटरटेमेंट के कई माध्यमों पर भारी पड़ता है. यहां मौजूद वीलॉग्स खूब पसंद किए जा रहे हैं और इसके जरिये यूट्यूबर्स करोड़ो में कमाई भी कर रहे हैं. अगर आप से पूछा जाए कि यूट्यूब पर भारत का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो कौन सा है तो क्या इसका जवाब जानते हैं आप? अगर नहीं तो हम आपको बताए देते हैं. ये वीडियो ना तो सलमान खान की फिल्म का है और ना ही शाहरुख खान का कोई सॉन्ग ही. ये वाीडियो ना तो यो यो हनी सिंह और बादशाह का हिट सॉन्ग है और ना ही कोई फनी वीडियो. ये है हनुमान चालीस का वीडियो.

टी-सीरीज भक्ति सागर द्वारा प्रस्तुत हनुमान चालीसा का वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय सॉन्ग बन गया है. इस वीडियो ने 4.6 अरब व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जो किसी भारतीय गाने के लिए पहली बार हुआ है. इस उपलब्धि ने भक्ति संगीत की लोकप्रियता को एक बार फिर साबित कर दिया है. हनुमान चालीसा को मशहूर गायक हरिहरन ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, और इसे टी-सीरीज भक्ति संगीत चैनल पर 10 मई 2011 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो का पूरा शीर्षक है श्री हनुमान चालीसा. श्री हनुमान चालीसा ने पिछले 14 साल में ये आंकड़ा पार किया है.

श्री हनुमान चालीसा यूट्यूब वीडियो

टी-सीरीज भक्ति सागर का श्री हनुमान चालीसा का यह वीडियो न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर के हनुमान भक्तों के बीच मशहूर है. सोशल मीडिया पर भी फैंस इस रिकॉर्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह हनुमान जी की कृपा है कि यह गीत इतना लोकप्रिय हुआ.' 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: पहले चरण के लिए थमेगा प्रचार का दौर, SIR का दूसरा चरण आज से होगा शुरु