बचपन में बेहद क्यूट थी Shraddha Kapoor
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                        
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) बॉलीवुड के जाने माने विलेन हैं. उन्होंने फिल्मों में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया और हीरो पर भी भारी पड़ते दिखे. शक्ति की बेटी हैं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor). श्रद्धा कपूर अब बड़ी हो गई हैं और बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. श्रद्धा कपूर के बचपन की फोटो पापा के साथ वायरल हो रही है, फोटो में वह पापा के गले में हाथ डाले दिखाई दे रही हैं. उनके क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं. Shraddha kapoor - The Sweetest Smile नाम के फेसबुक पेज पर शेयक किए गए फोटो में एक फोटो उनके बचपन की है, जबकि एक फोटो बड़े होने के बाद की है. इस फोटो में बाप बेटी के प्यार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वह अपने पापा शक्ति कपूर के बेहद करीब है. शक्ति भी अपनी बेटी बहुत ज्यादा लाड करते हैं.
Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: “फांसी दो, तभी आत्मा को शांति मिलेगी”| Dularchand Yadav केस में पोते की पुकार