1982 में आई पुकार के सेट पर करीना कपूर के कारण रुक गई थी फिल्म की शूटिंग, फूट-फूटकर रोईं बेबो, बिग बी से कहा- दूर हो जाओ

Kareena Kapoor Stopped Amitabh Bachchan: करीना कपूर बचपन से ही बहुत क्यूट रही हैं. वो जब छोटी थी तो पापा के साथ सेट पर जाया करती थीं और अगर कोई उनके पापा रणधीर कपूर के पास आता था तो वो रोने लगती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kareena Kapoor Childhood Story: अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर की फाइट देख फूट-फूटकर रोने लगी थीं करीना
नई दिल्ली:

करीना कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के साथ सैसी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो अभी नहीं बल्कि बचपन से ही ऐसी ही हैं. कई बार उनकी बहन और पेरेंट्स उनके बारे में बात कर चुके हैं. बचपन में करीना अपने पापा के बहुत करीब थीं.  जब भी कोई उनके पास आता था तो वो रोने लगती थीं. पुकार फिल्म का एक किस्सा एक बॉलीवुड क्रिटिक ने किस्सा शेयर किया था. जहां पर करीना ने रो-रोकर शूटिंग तक बंद करवा दी थी.

सेट पर ऐसा हुआ था हाल

बॉलीवुड क्रिटिक भावना सोमाया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करीना के बारे में बात की थी. उन्होंने फिल्म पुकार के सेट का एक किस्सा सुनाया था.जब फाइट सीन के शूट के दौरान करीना फूट-फूटकर रोने लगी थीं. उन्होंने बताया था करीना बबीता की गोद में बैठी हुई थी. जब फाइट सीन शूट हो रहा था जिसमें अमिताभ बच्चन को रणधीर कपूर को मारना था. इसे देखकर करीना जोर-जोर से रोने लगी थीं. जिसकी वजह से शूट को बीच में ही रोकना पड़ा था.

Advertisement

अमिताभ बच्चन को दूर जाने के लिए कहा

करीना को रोता देख रणधीर उनके पास उन्हें चुप कराने आए थे मगर वो चुप ही नहीं हो रही थीं. अमिताभ बच्चन ने रणधीर को करीना के सामने गले भी लगाया लेकिन बेबो उन्हें उनसे दूर जाने के लिए कह रही थीं. उस समय वो 2-3 साल की थीं. पुकार की बात करें तो इसे रमेश बहल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणधीर कपूर, टीना अंबानी, जीनत अमान और प्रेम चोपड़ा अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी. पुकार ने बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म 1.80 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 4.2 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article