शोले के गब्बर सिंह की बेटी अहलम की लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स हुए हैरान, बोले- क्या खूबसूरती है

शोले के गब्बर यानी की अमजद खान की बेटी की लेटेस्ट फोटो जमकर वायरल हो रही है. फैन्स भी अहलम की तस्वीर देख उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शोले के गब्बर सिंह की बेटी अहलम की लेटेस्ट PHOTO वायरल
नई दिल्ली:

शोले के गब्बर यानी की अमजद खान ने अपनी शानदार अदाकारी और विलेन के किरदार के लिए जाने जाते हैं. शोले फिल्म में उनका अंदाज और उनके डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर हैं. आज भी कोई बच्चा अगर खाना नहीं खाता है तो उन्हें गब्बर का डायलॉग सुनाया जाता है. बता दें की गब्बर यानी की अमजद खान ने एक नहीं बल्की कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन शोले के किरदार को कोई भुला ही नहीं सकता है. बता दें की गब्बर यानी की अमजद खान की एक बेटी है जिनका नाम अहलम खान हैं. अहलम की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैन्स भी अहलम की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

अहलम खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन वे एक थिएटर आर्टिस्ट हैं. वे कई सालों से थिएटर से जुड़ी हुई हैं. साल 2005 में वे रिफ्लेक्शन फिल्म में नजर आईं थीं. रिफ्लेक्शन मलयाली सुपरस्टार की एक शार्ट फिल्म थी. बता दें की साल 2011 में अहलम ने थिएटर आर्टिस्ट जफर करांचीवाला से शादी रचाई थी. उन्होंने अपनी शादी और रिसेप्शन में कुछ खास मेहमानों को ही बुलाया था. 

वहीं हाल ही में अहलम की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वे अपने दोस्त और परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है अहलम आप काफी खूबसूरत हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या सादगी है क्या खूबसूरती है.

VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जैक्लीन फर्नांडिस और शहनाज गिल

Featured Video Of The Day
Naxal Maoism: 125 जिलों से 11 में सिमटा माओवाद, भारत में लाल आतंक पर फाइनल वार | Syed Suhail