धान रोपने के बाद अब मिट्टी में लोट कर स्पा लेती दिखी शहनाज गिल, फैंस बोले- जमीन से जुड़ी एक्ट्रेस

शहनाज गिल आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वह अपनी क्यूट अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. अपने लेटेस्ट फोटो में वह मिट्टी में लोटती नजर आ रही हैं. यह फोटो उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की है और इसके साथ कैप्शन लिखा है, स्पा टाइम.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मिट्टी में लोट कर स्पा लेती दिखी शहनाज गिल
नई दिल्ली:

शहनाज गिल (Shehnaaz gill) आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. वह अपनी क्यूट अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. अपने लेटेस्ट फोटो में वह मिट्टी में लोटती नजर आ रही हैं. यह फोटो उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की है और इसके साथ कैप्शन लिखा है, स्पा टाइम. उनकी यह फोटो वायरल हो गई है और फैंस इस फोटो पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं. फोटो पर एक फैन ने कमेंट किया है, डाउन टू अर्थ तो वहीं सलमान खान फैन पेज नाम से एक अकाउंट ने फोटो के कमेंट सेक्शन में दिल की इमोजी शेयर की है. वहीं इस फोटो पर शेयर करने के कुछ मिनट में ही 1लाख, 85 हजार से ज्यादा कमेंट आ गए. उनके फोटो वीडियो देख कर कोई भी कह सकता है कि उन्हें देश की मिट्टी से बेहद प्यार है.

बता दें कि इससे पहले शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मजेदार व्लॉग शेयर किया था. वीडियो में शहनाज प्रकृति की खोज करते हुए और ग्रामीणों के एक समूह के बीच पहुंची हैं. 10 मिनट से अधिक के वीडियो में शहनाज गिल को हम एक सुंदर झरने की ओर जाते हुए देख सकते हैं. झरने के रास्ते में वह स्थानीय लोगों के साथ भी बातचीत करती हैं और धान रोपने में उनकी मदद करती है.  एक्ट्रेस प्रकृति के साथ कुछ समय बिताने के लाभों के बारे में बताती हैं कहती हैं, "मैं अभी अकेली हूं, और मैं खुश हूं. इस आंतरिक शांति को महसूस करने के लिए सभी को यह समय मिलना चाहिए."

Advertisement

बाद में शहनाज़ गिल अपनी गंदी चप्पलों का मज़ाक भी उड़ाती हैं और कहती हैं कि वे करोड़ों में बिकेंगे, क्योंकि उन पर उनके देश की मिट्टी लगी है. वीडियो को YouTube पर शेयर करते हुए लिखा है, “ देखो हम कहां निकले. वह कहती दिख रही हैं, मैंने सुना है कि मुंबई में सबसे अच्छा मानसून होता है, तो बस निकल पड़ी सवारी मानसून का आनंद लेने और रास्ते में ट्रेकिंग करने के लिए. अनुभव असली था और मैंने खेतों में काम किया, यहां की सुंदरता लुभावनी है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 में शहनाज़ गिल सबसे चर्चित घरेलू नाम बन गई थीं.  गिल सलमान खान-स्टारर कभी ईद कभी दीवाली के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 

Advertisement

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?