शाहरुख खान पुष्पा से छीन लेंगे उसकी ये चीज, जिसके दम दो फिल्मों ने कमाए 2000 करोड़

शाहरुख खान की ये फिल्म अगर सिरे चढ़ जाती है तो ये उनके करियर की अबतक की सबसे हटके और अलग फिल्म होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के फिल्मी करियर में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
Social Media
नई दिल्ली:

शाहरुख खान जल्द ही साउथ के एक फिल्म मेकर के साथ हाथ मिलाकर एक नई धमाकेदार फिल्म लेकर आने वाले हैं. मणिरत्नम और एटली के साथ सक्सेसफुल कोलैब के बाद अब खबर है कि बॉलीवुड सुपरस्टार हिट पुष्पा फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर सुकुमार के साथ बातचीत कर रहे हैं. पहले अफवाहें थीं कि शाहरुख खान और सुकुमार एक डार्क, इंटेंस साइकोलॉजिकल थ्रिलर के लिए साथ काम करेंगे. हालांकि नई रिपोर्ट्स कुछ अलग ही बताती हैं. मिड-डे के सोर्स के मुताबिक यह जोड़ी एक रूरल पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा पर साथ काम करने के लिए तैयार हैं. इसमें खान एक एंटी-हीरो किरदार निभाएंगे. इस फिल्म में उन्हें एक रॉ, देहाती और देसी लुक में दिखाया जाएगा. इसमें उनकी वर्ल्डवाइड सुपरस्टार इमेज के साथ उनकी मास अपील को जोड़ा जाएगा. यह जाति और वर्ग उत्पीड़न जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा करेगी.

शाहरुख खान और सुकुमार के बीच कोलैब के लिए एक्साइटेड फैन्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि दोनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. सुकुमार, राम चरण अभिनीत RC 17, पुष्पा 3: द रैम्पेज और राम चरण के साथ एक रोमांटिक ड्रामा में बिजी हैं. 

दूसरी ओर शाहरुख खान के पास किंग और पठान 2 हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख ने उनके साथ काम करने की इच्छा रखने वाले फिल्म मेकर्स को बता दिया है कि उन्हें नए प्रोजेक्ट्स लेने से पहले लगभग दो साल तक इंतजार करना होगा. किंग मई में स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. 

ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि अल्लू अर्जुन डायरेक्टर एटली के आने वाले प्रोजेक्ट्स में सलमान खान की जगह ले सकते हैं जो पठान (2023) का सीक्वल है. हालांकि सोर्स का कहना है कि एटली बॉलीवुड के प्यारे "भाई" के साथ काम करने के इच्छुक हैं और सलमान खान के साथ कोलैब करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि एटली इस बड़े पैमाने पर एक्शन एंटरटेनर में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल के लिए सलमान से बात करने की प्लानिंग बना रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि सलमान जहां हीरो होंगे, वहीं अल्लू अर्जुन विलेन का किरदार निभाएंगे.

Featured Video Of The Day
Cyclone Shakti से Mumbai में तबाही तय? Arabian Sea में उठा खतरा