शाहिद कपूर की पत्नी ने देवर की यूं ली क्लास, गुस्से में मीरा राजपूत ईशान खट्टर को डांटती आईं नजर तो वीडियो हुआ वायरल

Shahid Kapoor wife Mira Rajput scolds Devar: शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने देवर ईशान खट्टर के साथ एक फनी वीडियो को रिक्रिएट किया है, जिसे देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahid Kapoor wife Mira Rajput scolds Devar: मीरा राजपूत ने देवर ईशान खट्टर के साथ शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

Shahid Kapoor wife Mira Rajput scolds Devar: शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भले ही फिल्मी दुनिया से ना हो. लेकिन सोशल मीडिया पर वह फनी वीडियो शेयर कर अपने एक्टिंग का जोर खूब दिखाती हुई नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने देवर और एक्टर ईशान खट्टर के साथ एक फनी वीडियो में नजर आ रही हैं. क्लिप में वह एक्ट्रेस देवयानी के डायलॉग को रिक्रिएट करते हुए दिख रही हैं. इसे देखकर सेलेब्स ही नहीं फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं. 

इंस्टाग्राम पर वायरल ट्रैंड पर वीडियो शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने कैप्शन में लिखा, बाय ब्रदर. बाय. क्लिप में मीरा कहती हैं. “मैं जीत गई ब्रदर, मैं जीत गई, तुम हार गए, तुम हार गए, तुम हार गए, बाय ब्रदर बाय.” वीडियो में ईशान खट्टर और मीरा राजपूत के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें ये साउथ स्टार देवयानी के टीवी सीरियल डेब्यू कोलनगल का एक क्लिप है. 

Advertisement

देवर भाभी की इस फनी वीडियो को देख फैंस और सेलेब्स भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं. ईशान खट्टर ने वीडियो पर लिखा, इतना दयालु मत बनो. वहीं अन्य कमेंट में उन्होंने वीडियो बनाने का क्रेडिट शाहिद कपूर को दिया है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, आलम से ज्यादा एक्सप्रेशन. दूसरे यूजर ने लिखा, आपको एक्टिंग ट्राय करना चाहिए. आपने बहुत अच्छा किया. तीसरे यूजर ने लिखा, ईशान के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parvesh Verma On Water Bill: जल मंत्री ने कहा कि हवा की वजह से भी पानी का बिल बढ़ता है | City Centre