शाहिद कपूर की छोटी बहन हैं काफी स्टाइलिश, लेटेस्ट तस्वीर देख फैन्स बोले- अरे आप तो आलिया भट्ट...

शाहिद कपूर की छोटी बहन सना काफी खूबसूरत हैं. हाल ही में उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कभी वे बेहद ही क्यूट पोज देती दिखाई दे रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शाहिद कपूर की छोटी बहन हैं काफी स्टाइलिश
नई दिल्ली:

शाहिद कपूर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं उन्होंने एक नहीं बल्की कई फिल्मों में शानदार किरादर निभा फैन्स का दिल जीत लिया है. शाहिद 'कबीर सिंह', 'जर्सी', 'जब वी मेट', 'पद्मावत', 'विवाह', 'शानदार', 'चुप चुप के', 'किस्मत कनेक्शन', 'तेरी मेरी कहानी', 'फिदा', 'दिल बोले हडिप्पा', 'हैदर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं वहीं बता दें कि शाहिद कपूर की बहन सना कपूर भी जानी मानी एक्ट्रेस हैं. सना ने शानदार फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बता दें की सना कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. जिन्हें देखकर फैन्स हैरान हैं. 

बता दें कि शाहिद कपूर की छोटी बहन सना काफी खूबसूरत हैं. हाल ही में उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कभी वे बेहद ही क्यूट पोज देती दिखाई दे रही हैं तो कभी वे सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. फैन्स तो उनकी तस्वीरें देख हैरान रह गए हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आपके भी फेस पर डिंपल है और तो एक दम आलिया भट्ट जैसी दिख रही हैं तो वहीं दूसरे ने कहा आप कितनी प्यारी हैं. 


बता दें कि सना कपूर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. बता दें कि सना कपूर की मंयक पहावा के साथ शादी हुई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. सना ने भाई शाहिद के साथ फिल्म में डेब्यू कर 2018 में वे खजूर पर अटके फिल्म में नजर आईं थीं. फिलहाल तो सना टीवी पर एक्टिव हो या ना हों लेकिन वे सोशल मीडिया पर आए दिनों धूम मचा देती हैं. 


Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'