'शानदार' में शाहिद कपूर की गोलू-मोलू बहन ने 8 सालों में किया खुद को फिट, बदली ऐसी काया अब देती हैं कैट-आलिया को टक्कर 

Shahid Kapoor Ki Behan: फिल्म शानदार में भारी भरकम वजन वाली गोलू-मोलू सी दिखने वाली सनाह आज काफी फिट और ग्लैमरस हो गई हैं. पहली नजर में उन्हें पहचानना अब फैन्स के बस की बात नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shahid Kapoor Ki Behan: सनाह कपूर हुईं फिट और ग्लैमरस
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शानदार फिल्म में शाहिद कपूर की बहन बनी थीं सनाह कपूर
गुलाबो जरा इत्र लगा लो गाने में सनाह को काफी पसंद किया गया था
8 सालों में सनाह कपूर सुपर फिट हो गई हैं
नई दिल्ली:

Shahid Kapoor Ki Behan: साल 2015 में आई शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन इस फिल्म का गाना 'गुलाबो जरा इत्र गिरा दो' पसंद किया गया था. इस गाने में शाहिद और आलिया के साथ शाहिद की सौतेली बहन सनाह कपूर को देखा गया था. इस फिल्म से सनाह ने फिल्मों में डेब्यू किया था. भले ही फिल्म न चली हो, लेकिन सनाह के काम ने वाहवाही बटोरी. फिल्म में भारी भरकम वजन वाली गोलू-मोलू सी दिखने वाली सनाह आज काफी फिट और ग्लैमरस हो गई हैं. पहली नजर में उन्हें पहचानना अब फैन्स के बस की बात नहीं है.

फिल्म शानदार में गोलू-मोलू सी नजर आने वालीं सनाह कपूर अब काफी फिट और ग्लैमरस नजर आती हैं. सनाह की ताजा तस्वीरों को देख एक तरफ जहां लोग हैरान हैं. वहीं कुछ के लिए इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह वही फिल्म शानदार की क्यूट सनाह हैं. सनाह के एजुकेशन के बारे में बात करें तो उन्होंने एमए किया है और उन्हें थिएटर पसंद है. हालांकि वह अब फिल्मों मे भी नाम कमा चुकी हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सनाह दिग्गज एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. रिश्ते में वह शाहिद कपूर की सौतेली बहन हैं.

Advertisement

अपने कॉमेडी रोल्स की वजह से सनाह खूब चर्चा में रहती हैं. सनाह को कई वेब सीरीज में देखा जा चुका है. कॉमेडी फिल्म खजूर पर अटके, सरोज की शादी, राम प्रसाद की तेरहवीं जैसी फिल्मों में सनाह देखी गईं और अपने शानदार अभिनय के लिए पसंद की गईं. वहीं अपनी मौसी रत्ना पाठक शाह और राज बब्बर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ सनाह वेब सीरीज हैप्पी फैमिली कंडिशन्स अप्लाई में काम कर चुकी हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pakistani Hackers का भारत पर Cyber Attack | UN Chief On India Pakistan Tension