शाहिद कपूर की तरह क्यूट हैं उनकी बेटी मिशा, लेटेस्ट पोस्ट में दिखा ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस भी करने लगे तारीफ

शाहिद कपूर की बेटी मिशा बड़ी और क्यूट हो गई हैं. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही हैं. वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तुलना करीना कपूर से करने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बड़ी हो गई हैं शाहिद कपूर की बेटी मिशा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की बेटी मिशा कपूर अब काफी बड़ी और क्यूट भी हो गई हैं. अभी उनकी उम्र बमुश्किल आठ साल है, लेकिन वो अभी से ही लाइमलाइट बटोरने लगी हैं. खासतौर से सोशल मीडिया पर अक्सर मिशा कपूर छाई रहती हैं. कभी उनके बचपन की तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी अपने स्कूल फंक्शन के लिए किए गए खास गेटअप में उनका क्यूट अंदाज. एक बार फिर मिशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. हालांकि ये वीडियो थोड़ा पुराना है पर एक बार फिर ट्रेंड करने लगा है.

सैलून से निकली मिशा कपूर

यूट्यूब पर मिशा कपूर का एक वीडियो आप देख सकते हैं. इस वीडियो में वो अपनी मम्मी मीरा कपूर के साथ ही दिख रही है. मम्मी और बेटी की ये स्टाइलिश जोड़ी एक सैलून से बाहर आ रही है. इस वीडियो में छोटी सी मिशा कपूर ने पिंक कलर का एक प्रिंटेड लैगिंग पहना है. साथ ही मैचिंग टॉप भी कैरी किया है. इस आउटफिट के साथ मीशा कपूर ने एक डेनिम जैकेट पहना है. इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए मिशा कपूर ने गोल्डन कलर के बेली शूज पहने हैं. हाथ में पिंक कलर का एक बहुत प्यारा से बैक पैक भी कैरी किया है. इस वीडियो मिशा कपूर मीडिया के कैमरों के सामने भी फुल कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं.

मीशा कपूर का ये वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स ये कह कर उनकी तारीफ कर रहे हैं कि वो अपनी मम्मी की टू कॉपी हैं. इतना ही नहीं अगर आप गौर से देखेंगे तो वीडियो मम्मी और बेटी की हेयर स्टाइल भी एक ही जैसी दिख रही है. जिसे देखकर ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि मम्मी और बेटी ने सैलून में एक शानदार हेयर सेशन भी लिया है. दिलचस्प बात ये है कि अपने ब्लो ड्राई हेयर को संवारने का, मम्मी और बेटी का तरीका बिलकुल एक ही जैसा है. जिसे देखकर ये कहना आसान है कि लाइक स्टाइलिश मम्मा, लाइक स्टाइलिश डॉटर. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कुछ दिनों में ये करीना को टक्कर देगी'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dire Wolf 13,000 साल बाद धरती पर लौटा? | अचानक कैसे जिंदा हो गए ये भेड़िए | NDTV Xplainer