बड़ी होकर पापा की तरह ही क्यूट दिखती हैं शाहिद की बेटी, लेटेस्ट लुक देख कर फैंस बोले- ये तो पापा की कॉपी दिखती है  

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन एक्टर की पर्सनैलिटी और गुड लुक को देख लगता नहीं हैं कि वह दो बच्चों के पिता हैं. 44 साल के शाहिद कपूर ने साल 2015 में गर्लफ्रेंड मीरा कपूर से शादी रचाई थी और इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इतने बड़े हो गए शाहिद कपूर के दोनों बच्चे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन एक्टर की पर्सनैलिटी और गुड लुक को देख लगता नहीं हैं कि वह दो बच्चों के पिता हैं. 44 साल के शाहिद कपूर ने साल 2015 में गर्लफ्रेंड मीरा कपूर से शादी रचाई थी और इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. शाहिद और मीरा की बेटी का नाम मिशा और बेटे के नाम जेन कपूर है. मिशा और जैन कपूर अब बड़े हो चुके हैं और स्कूल जाते हैं. मिशा और जैन मुंबई स्थित घीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं. बीते साल 2024 के अंत में स्कूल का एनुअल फंक्शन हुआ था, जिसमें कई स्टार किड्स ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी. इनमें शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के दोनों बच्चे भी शामिल थे. यहां से शाहिद और मीरा के बच्चों का वीडियो भी वायरल हुआ था.  

शाहिद कपूर के बच्चे

स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में मिशा और जैन एक साथ कार से निकलकर पहुंचे थे. मिशा और जैन कपूर दोनों ही अपने-अपने किरदार में नजर आए थे और दोनों के चेहरे मेकअप से सजे हुए थे. आप देख सकते हैं कि मिशा ब्लू कॉस्ट्यूम में पिंक रंग का बैग टांगे दिख रही है और वहीं जैन कपूर को भी चमकदार कपड़ों में अपने रोल में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को कई यूजर्स ने लाइक किया था. शाहिद कपूर के फैंस ने उनके बच्चों पर खूब प्यार भी लुटाया था.  
 

बच्चों का ख्याल रखते हैं शाहिद-मीरा

बता दें, मिशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था और वह अभी 8 साल की हैं. वहीं, इसके दो साल बाद 2018 में जैन कपूर का जन्म हुआ था, जो अभी 6 साल के हैं. शाहिद-मीरा समय-समय पर अपने बच्चों संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. शाहिद और मीरा एक अच्छे पेरेंट्स की कैटेगरी में आते हैं. शाहिद अपने बच्चों को लाइमलाइट में भी रखते हैं और बी-टाउन पार्टी में भी लेकर जाते हैं. वहीं, मीरा सोशल मीडिया पर अपने बच्चों संग खेलने और एक्साइटिंग एक्टिविटीज की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.



 

Featured Video Of The Day
Agni-V Missile: 'अग्नि 5' मिसाइल का सफल परीक्षण | Breaking News | News Headquarter