शाहरुख, सलमान या आमिर नहीं बॉलीवुड के इस खान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 25000 करोड़, तीनो सुपरस्टार्स को छोड़ दिया पीछे

बॉलीवुड के इस एक्टर की बॉक्स ऑफिस पर कमाई ने 25000 करोड़ की कमाई हासिल कर अपना स्टारडम हासिल किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Irrfan Khan Movies: बॉलीवुड के इस खान की फिल्मों ने दुनियाभर में कमाए 25000 करोड़ से ज्यादा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से राज करते हैं. 2023 में जहां 3 फिल्मों से किंग खान ने 2500 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल की तो वहीं आमिर खान की दंगल का 2000 करोड़ का कलेक्शन का आंकड़ा कोई तोड़ नहीं पाया. वहीं सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन हासिल कर लेती हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दशकों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे इन तीनों खान के अलावा एक सुपरस्टार ऐसे हैं, जिनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25000 करोड़ पार का है. वहीं उन्होंनें अपना स्टारडम कई मायनों में साबित किया है. हम जिनकी बात कर रहे हैं वह लेजेंड्री एक्टर इरफान खान हैं. 

दिग्गज सितारा भले ही आज हमारे साथ नहीं है. लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस के दिलों में उनकी याद हैं. लेकिन दिलचस्प की बात यह है कि शाहरुख खान,सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों के कम्बाइन्ड वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे इरफान खान की फिल्मों की कमाई ने छोड़ दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्मों ने 9000 करोड़ की कमाई की है. वहीं सलमान खान की फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7000 करोड़ रुपए है. जबकि आमिर खान की 6500 करोड़ रुपए है. इसके बाद टोटल मिलाकर 22000 करोड़ की कमाई तीनों स्टार्स की फिल्मों ने हासिल की है. इरफान खान की बात करें तो फिल्म ने 25000 करोड़ की कमाई दुनियाभर में हासिल की है. 

Advertisement

1967 में राजस्थान के टोंक में जन्मे इरफान खान ने अपने मामा, जो एक थिएटर कलाकार थे, उनसे प्रेरणा ली और बाद में 1984 में उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लिया. इसके बाद उन्होंने मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे में एक छोटी सी भूमिका के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की. 30 साल से अधिक समय के करियर में उन्होंने हासिल (2003), मकबूल (2004), पान सिंह तोमर (2012) और हिंदी मीडियम (2017) जैसी फिल्मों से पहचान बनाई. जबकि हॉलीवुड में, उन्होंने जुरासिक वर्ल्ड, द अमेजिंग स्पाइडर-मैन, इन्फर्नो और लाइफ ऑफ पाई जैसी प्रमुख फिल्मों में एक्टिंग कर एक नया स्टारडम हासिल किया. 

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इरफान खान की भारतीय फिल्मों ने 2000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. जबकि हॉलीवुड फिल्मों की कमाई मिलाकर 2.5 डॉलर यानी 22500 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. लेकिन कैंसर से जूझने के बाद 2020 में उनका 53 की उम्र में निधन हो गया.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP की Shahzadi Khan का शव भी नहीं आ पाएगा India, UAE ने क्यों दी मौत की सजा? | UP News| Abu Dhabi