VIDEO: शाहरुख खान के साथ जब हुआ ये डेडली प्रैंक, हलक में अटक गई थी जान, कहीं नहीं देखा होगा SRK का ऐसा रूप

सालों पहले दुबई में शाहरुख खान के साथ दुबई के रोमेज गलाल नामक शख्स ने शाहरुख खान के साथ ऐसा प्रैंक किया था, जिससे 'बादशाह' के पसीने छूट गये थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान संग इस शख्स ने किया था खतरनाक प्रैंक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान का प्रैंक भी हो सकता है, क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं. ऐसा ही हुआ था. सालों पहले दुबई में शाहरुख खान के साथ दुबई के रोमेज गलाल नामक शख्स ने शाहरुख खान के साथ ऐसा प्रैंक किया था, जिससे 'बादशाह' के पसीने छूट गये थे. शाहरुख खान के साथ हुआ यह प्रैंक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और शाहरुख खान इस प्रैंक पर इतना भड़क गए थे कि पूरी प्रैंक टीम को सुपरस्टार ने जमकर लताड़ लगाई थी. यह प्रैंक इतना रियलस्टिक था कि शाहरुख खान के फैंस भी इसे देख शॉक्ड हो गये थे.  

शाहरुख खान संग डेडली प्रैंक

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान एक लड़की से साथ दलदल में फंसे शूटिंग कर रहे थे और तभी वहां एक बड़ी लिजर्ड का कवर पहने क्रू टीम का शख्स शाहरुख और लड़की के पास जाता है. जैसे-जैसे यह बड़ी लिजर्ड शाहरुख और लड़की के पास जाती है, वैसे-वैसे दोनों की हालत ख़राब होने लगती है. वहीं, लिजर्ड देखने के बाद लड़की की तो चीख ही बंद नहीं होती है. जब लिजर्ड बहुत ही ज्यादा पास आ जाती है, तो रोमेज गलाल कॉस्ट्यूम उतार देते हैं और शाहरुख के साथ खड़ी लड़की भी जोर से हंसने लगती है. इसके बाद शाहरुख खान का जो पारा हाई होता है, वो देखने लायक है. शाहरुख गुस्से में फैल जाते हैं और टीम को बुलाने को बोलते हैं. शाहरुख ने कहा कि क्या मैं यहां अपना मजाक बनवाने आया हूं? वहीं, प्रैंकमैन शाहरुख से लगातार सॉरी-सॉरी बोलता रहता है.
 

शाहरुख खान का खौल उठा खून

शाहरुख खान संग हुए प्रैंक वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'अगर शाहरुख की जगह सलमान खान होते तो आज यह प्रैंकमैन और इसका शो दोनों ही नहीं होते'. दूसरा यूजर इस पर लिखता है, 'लेकिन शाहरुख खान अंत तक हिम्मत के साथ खड़े रहे हैं'. वहीं, कई लोगों ने इस शो को स्क्रिप्टेड बताया है. एक यूजर ने लिखा है, 'शाहरुख ने डरते हुए भी लड़की को संभाले रखा'. बता दें, शाहरुख ने पूरी टीम को अच्छी तरह से लताड़ने के बाद कहा कि वो भी प्रैंक कर रहे हैं. इस पर पूरी प्रैंक टीम ने खुद को ठगा महसूस किया.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Accident: जहां महफिल थी वहां आज मातम... | Goa News | Syed Suhail | Goa Fire News