शाहरुख खान की Ra.One के प्रतीक हो गए हैं 24 साल के डैशिंग मुंडे, 12 साल बाद अरमान वर्मा की Pics देख करीना भी नहीं पाएंगी पहचान

साल 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान और करीना कपूर की रा. वन में उनके बेटे प्रतीक यानी अरमान वर्मा 24 साल के हैंडसम मुंडे हो गए हैं, जिन्हें लंबे बाल और लंबी चौड़ी हाइट में पहचानना काफी मुश्किल हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इतने बदल गए हैं शाहरुख खान के ऑनस्क्रीन बेटे प्रतीक यानी अरमान वर्मा
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और करीना कपूर की रा. वन साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसके गाने आज भी सुनने को मिलते हैं. जबकि किंग खान के रोबोटिक एक्शन की चर्चा फैंस के बीच होती रहती है. लेकिन क्या आपको इस फिल्म में करीना कपूर और शाहरुख खान के बेटे प्रतीक का किरदार निभाने वाले अरमान वर्मा याद हैं, जो अपनी क्यूट स्माइल से फैंस के दिलों पर छा गए थे. जी हां आज अरमान वर्मा 24 साल के डैशिंग मुंडे हो गए हैं, जिन्हें पहचानना काफी मुश्किल है. 

अरमान सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, जिसके चलते उनकी कम तस्वीरें देखने को मिलती हैं. हालांकि फेसबुक पर अरमान वर्मा का एक फेसबुक पेज देखने को मिला है, जिसमें उनकी फैमिली और दोस्तों संग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. 

पहली तस्वीर में अरमान वर्मा अपने पेरेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं. इसमें उनके लंबे बालों को देखा जा सकता है. 

दूसरी तस्वीर उनकी दोस्तों और फैमिली के साथ हैं, जिसमें उनका हेयरकट चेंज है. हालांकि वह इस लुक में भी हैंडसम लग रहे हैं. 

तीसरे तस्वीर में शॉर्ट्स और वाइट टीशर्ट में दोस्त के साथ अरमान वर्मा पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर करीना कपूर भी उन्हें नहीं पहचान पाएंगी. 

बता दें, अनुभव सिन्हा द्वारा डायरेक्ट की गई साल 2011 में रिलीज हुई शाहरुख खान और करीना कपूर की रा.वन 130 करोड़ में बनी थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी. लेकिन इस फिल्म के गानों और किरदारों ने फैंस के बीच खास जगह बनाई थी. 

Advertisement

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र