'फूल और कांटे' की एक्ट्रेस मधु ने बताया Shah Rukh Khan को 'भगवान', बोलीं- उनकी फिल्में फ्लॉप भी हो जाएं तो भी

फूल और कांटे फिल्म से अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मधु ने खुद को शाहरुख खान का बड़ा फैन बताया है और कुछ इस तरह की बातें कही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान की फैन हैं मधु
नई दिल्ली:

अजय देवगन के साथ फूल और कांटे से मधु ने बॉलीवुड में कदम रखा था. मधु और अजय देवगन की यह फिल्म सुपरहिट रही. इस जोड़ी को पसंद किया गया. हालांकि मधु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म अझागन से की थी. वह सुपरहिट फिल्म जेंटलमैन में भी नजर आई थीं. मधु एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है उनका लेटेस्ट इंटरव्यू. इस इंटरव्यू में मधु ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है और खुद को उनका बहुत बड़ा फैन भी बताया है. 

रोजा और फूल कांटे फेम एक्ट्रेस मधु ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'जब भी कोई क्रश की बात करता है तो जो पहला नाम मेरे जेहन में आता है, वो शाहरुख खान का है. स्क्रीन पर उनका जादू और जिस तरह से वो चीजों को पेश करते हैं, वो मुझे पसंद आता है. उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. जब उनकी फिल्में फ्लॉप होती हैं, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं करती है या वह बहुत ही खराब काम करते हैं, फिर भी वह भगवान की तरह हैं.' इस तरह उन्होंने शाहरुख खान को लेकर यह शानदार बातें की हैं. 

मधु ने अजय देवगन की फिल्म फूल कांटे के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म 1991 मे रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी. मधु को 1992 में आई उनकी फिल्म रोजा के लिए भी पहचाना जाता है. इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था और इसे खूब पसंद किया गया था.  मधु ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में काम कर रखा है. 

Advertisement

मधु का असली नाम पद्मा मालिनी है. 54 वर्षीय मधु हेमा मालिनी की नीस हैं और ईशा देओल की कजिन हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शाकुंतलम में मधु ने मेनका का किरदार निभाया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindus पर अत्याचार के मामले में कैसे Pakistan से भी ज्यादा खतरनाक हो गया है Bangladesh?