आलिया भट्ट से होती है सारा अली खान को जलन, कहा- "उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीता, एक बच्चा हुआ, उनकी जिंदगी..."

NDTV Yuva: आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की साल 2023 की हिट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सारा अली खान को होती है आलिया भट्ट से जलन
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जिन्होंने प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, 2023 में उन्हें संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी का बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था,

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जिन्होंने प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, 2023 में उन्हें संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी का बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था, जो कि उनका फिल्ममेकर के साथ पहला कोलाब्रेशन था और उन्होंने इससे फैंस के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ दी. एक्ट्रेस के लिए 2022 काफी खास रहा क्योंकि जहां उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी में दमदार परफॉर्मेंस दी तो वहीं इसी साल अप्रैल में उन्होंने रणबीर कपूर से शादी की और नवंबर 2022 में ही उनकी बेटी राहा कपूर का जन्म हुआ. इसी का जिक्र करते हुए सारा अली खान ने कुबूल किया कि वह आलिया की बढ़ती सक्सेस से जलन महसूस होती है. 

NDTV युवा में सारा अली खान ने कुबूल करते हुए कहा, "जब आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिला, तो मुझे लगा, 'भगवान ने उसे यह अवॉर्ड दिलाया, उसका एक बच्चा भी है, उसकी ज़िंदगी सेट है.' लेकिन मुझे नहीं पता कि उसे यह पुरस्कार पाने के लिए क्या-क्या सहना पड़ा. एक एक्टर के तौर पर मैंने उसे अमानवीय बना दिया. आप नहीं जानते, उसे भी चुनौतियों और निराशाओं का सामना करना पड़ा होगा, जहां वह पहुंची है. लेकिन मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या-क्या था. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं."

आगे उन्होंने कहा, कहानी के दोनों पक्षों को जानना क्यों जरुरी है, इस बारे में बोलते हुए सारा ने कहा, "अक्सर, जब हम दूसरे लोगों से जलन करते हैं, तो हम बिना किसी जानकारी के ऐसा महसूस करते हैं. हम जलन महसूस इसलिए करते हैं क्योंकि हम बस सफलता देखते हैं और फिर हम उसे चाहते हैं. हम नहीं देखते कि इसके पीछे क्या है, हम इसे कभी नहीं देखते. ईर्ष्या का मतलब है अंधापन."

Advertisement

गौरतलब है कि सारा अली खान ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिषेक कपूर की केदारनाथ से डेब्यू किया था. वहीं आखिरी बार वह वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार की स्काईफोर्स में नजर आए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension NEWS: PM Modi से मिले NSA Ajit Doval, Rajnath Singh भी कर रहे CDS संग बैठक