सारा अली खान को दिल्ली के गुरुद्वारे में अचानक मिला एक खास शख्स, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाई झलक

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास मुलाकात की एक झलक दिखाई. सारा की पोस्ट से साफ है कि वह इनसे मिलकर बहुत खुश हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सारा अली खान की दिल्ली में किस से हुई मुलाकात ?
नई दिल्ली:

इत्तेफाक से होने वाली मुलाकातें कम ही होती हैं, लेकिन जब ऐसा होता है तो वे सबसे यादगार पलों में बदल जाती हैं. ठीक यही हुआ जब फिल्म निर्माता आनंद एल राय और अभिनेत्री सारा अली खान अचानक से नई दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में मिले. आनंद एल राय जो फिलहाल धनुष और कृति सेनॉन के साथ अपने आने वाली कलर येलो प्रोजेक्ट 'तेरे इश्क में' की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं, सारा के साथ इस खास मुलाकात से खुश हो गए.

इस जोड़ी ने पहले 'अतरंगी रे' में साथ काम किया था, जो रोमांस और ड्रामा का खूबसूरत मिक्स था. इस फिल्म में सारा ने एक भावनात्मक भूमिका निभाई थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था, वहीं आनंद एल राय ने अपनी अनोखी प्रेम कहानियां कहने की कला को फिर साबित किया था. दिल्ली से आई उनकी नई तस्वीरों ने फैन्स को पुरानी यादों को ताजा कर दिया और उनकी पिछली फिल्म की खास केमिस्ट्री की फिर से याद आ गई.

ये तस्वीर सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की.

आगे की बात करें तो आनंद एल राय के पास 2025 काफी बिजी हैं. एक भावनात्मक प्रेम कहानी तेरे इश्क में को पूरा करने के बाद, उनका प्रोडक्शन हाउस, कलर येलो, बड़े पर्दे पर एक और मनोरंजक रोमांस थ्रिलर लेकर आएगी- जिसका टाइटल है तू या मैं. लीड कलाकार आदर्श गौरव और शनाया कपूर की यह फिल्म फरवरी 2026 में ‘ब्लडी वैलेंटाइन' रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच, तेरे इश्क में 28 नवंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases