इंस्टाग्राम पर हैं 5.4 मिलियन फॉलोअर्स लेकिन फिर भी इस कंटेस्टेंट को सना रईस खान ने बताया 'गधा'

Sana Raees Khan On Khabri Dadi Gossip Session: बिग बॉस 17 से निकलने के बाद सना रईस खान अपने कृष्णा अभिषेक के शो खबरी दादी में नजर आईं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सना खान ने यूके राइडर07 अनुराग डोभाल को बताया गधा
नई दिल्ली:

Sana Raees Khan On Khabri Dadi Gossip Session: बिग बॉस 17 का वीकेंड का वार निकल चुका है, जिसमें सना रईस खान का इविक्शन हुआ है, जिससे फैंस को खास झटका नहीं लगा है. क्योंकि उनके साथ इस हफ्ते पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, अनुराग डोभाल, विक्की जैन, खानजादी, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी नॉमिनेट थे. वहीं अब उनका कृष्णा अभिषेक के साथ खबरी दादी शो के इंटरव्यू का एक प्रोमो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. 

वूट सेलेक्ट के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बिग बॉस 17 के हाउस से निकलने के बाद कृष्णा अभिषेक के शो में सना रईस खान पहुंची हैं. क्लिप में उनसे जब कृष्णा पूछते हैं कि मुनव्वर रियल हैं तो सना कहती हैं, रियल मुनव्वर तो अभी बाहर नहीं आया है. सारे कंटेस्टेंट कन्फ्यूज हैं मेरे हिसाब से. 

बता दें, अनुराग डोभाल बिग बॉस 17 में शुरुआत से चर्चा में हैं. वह एक मोटो ब्लॉगर हैं, जिनके इंस्टाग्राम द यूके07 राइडर पर 5.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
Topics mentioned in this article