समय रैना ने इमोशनल होकर दिया इंडियाज गॉट लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्शन, कहा- समय खराब चल रहा है...

समय रैना ने हाल ही में रणवीर इलाहबादिया के चलते इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर रिएक्शन दिया है, जो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समय रैना का इंडियाज गॉट लेटेंट पर आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर रिएक्शन दिया है. कॉमेडियन, जो इन दिनों अपने टूर समय रैना अनफिल्टर्ड के चलते कनाड़ा में हैं. उन्हें बीयरबायसेप्स के लिए फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के पेरेंट्स और सेक्स को लेकर शो में किए गए कमेंट को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच समय रैना ने अपने शो कनाड़ा एडमोंटॉन में एक कमेंट किया और कहा, मेरे वकील की फीस देने के लिए शुक्रिया. 

फेसबुक पर वायरल पोस्ट में समय रैना के मुश्किल समय में स्टैंडअप एक्ट के बारे में एक आदमी अपने एक्सपीरियंस को शेयर करता है. शुभम दत्ता नाम के यूजर ने बंगाली में लिखा, "शो मस्ट गो ऑन - इस मुहावरे का असली मतलब मुझे कुछ घंटे पहले समझ आया जब मैं इस आदमी के लाइव शो में शामिल हुआ! पहली बार, मैंने आज की पीढ़ी के लगभग सात सौ तथाकथित 'बिगड़े हुए' लोगों को ज़ोर-ज़ोर से उसका नाम चिल्लाते हुए देखा, जबकि उनके बीच में एक पेशेवर स्टैंड-अप कॉमेडियन खड़ा था, जो सेट शुरू करने से ठीक पहले अपने चेहरे पर आंसू पोछ रहा था."

पोस्ट के मुताबिक एक सेगमेंट में समय रैना कहते हैं, इस शो पे बहुत मौका आएगा, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत फनी कुछ बोल सकता हूं. पर तब बीयर बायसेप्स को याद कर लेना भाई. शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों मैं समय हूं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि समय रैना ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट से सभी वीडियो को डिलीट कर दिया था. 

  

Featured Video Of The Day
Mumbai Heavy Rain: पानी-पानी मुंबई..IMD ने जारी किया Red Alert |Monsoon 2025 | Weather | Maharashtra