सलमान खान का नहीं देखा पूरा परिवार तो देखें सोहेल खान का ये वीडियो, प्लेन में पूरा खान खानदान देख फैंस बोले- पूरी वीडियो देख ली...

salman khan whole khan family: सलमान खान के 59वें जन्मदिन के अवसर पर उनके भाई सोहेल खान ने फैमिली वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूरा खान खानदान दिख रहा है. जबकि यूलिया वंतूर और रितेश देशमुख भी फैमिली के साथ दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
salman khan Family Video: सोहेल खान ने शेयर किया खान फैमिली का प्लेन ट्रिप का वीडियो
नई दिल्ली:

सलमान खान के 59वें जन्मदिन के अवसर पर उनका पूरा परिवार साथ नजर आया. सलमान खान के भाई और निर्माता सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर इसकी एक झलक दिखाई, जिसमें एक प्लेन के अंदर खान फैमिली संग खास दोस्त यूलिया वंतूर भी नजर आईं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले एक्टर सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर जामनगर के लिए उड़ान भरे परिवार और दोस्तों की झलक फैंस को दिखाई. शेयर किए गए वीडियो के साथ सोहेल ने कैप्शन में लिखा, “ जन्मदिन मुबारक भाई और आयत.” अयात सलमान खान की भांजी और अर्पिता शर्मा-आयुष शर्मा की बेटी का नाम है. सलमान खान और अयात का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है.

इस प्लेन के अंदर परिवार और दोस्त गपशप करते और बच्चे गेम खेलने में व्यस्त नजर आए. वीडियो में घर के सभी लोगों के साथ करीबी दोस्त भी नजर आए. इनमें रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और यूलिया वंतूर भी शामिल थे.

27 दिसंबर को अपने 59वें जन्मदिन का जश्न भी खान फैमिली ने धूमधाम से मनाया था. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें अभिनेता भांजी के साथ केक काटते नजर आए थे. 

गौरतलब है कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' का टीजर 28 दिसंबर को ही रिलीज होगा. फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक पोस्टर प्रशंसकों के साथ साझा किया था. 'सिकंदर' साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हैं. पहले ये टीजर भाईजान के जन्मदिन पर रिलीज होना था लेकिन पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से एक दिन के लिए टाल दिया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूसी Nuclear Missile से खौफ में दुश्मन! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon