सलमान खान ने पहनी मिक्की माउस वाली जींस, वीडियो देख कहेंगे भाई तो बच्चा है जी...

सलमान खान ईद पार्टी पर जो जींस पहनी उस पर मिक्की माउस छपे हुए थे. सलमान का ये स्टाइल उनके फैन्स को कुछ समझ सा नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के लुक से हैरान फैन्स
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान ने ईद के मौके पर एक पार्टी दी. इस पार्टी में उनके करीबी और सिनेमा की दुनिया की  तमाम हस्तियां मौजूद थीं. लेकिन हम तमाम हस्तियों की नहीं केवल सलमान खान की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने पार्टी के लिए एक ऐसे प्रिंट की जींस पहनी थी जिसे देखकर शायद बच्चे बहुत ज्यादा खुश होंगे. ऐसा पहली बार नहीं नहीं है जब सलमान ने प्रिंटेड जींस पहनी हो. दरअसल इस बार प्रिंट कुछ ऐसा था कि लोग इस पर ध्यान दिए बिना नहीं सके.

सलमान खान ईद पार्टी पर जो जींस पहनी उस पर मिक्की माउस छपे हुए थे. सलमान का ये स्टाइल उनके फैन्स को कुछ समझ सा नहीं आया. भई या तो सलमान सिकंदर वाले लुक में दिखते या फिर ट्रेडिशनल आउटफिट में जिसमें वो अपने फैन्स के सामने आए थे. लेकिन सलमान ने फंकी लुक चुना. एक ने तो इस लुक पर भाई को सलाह ही दे डाली. ये कमेंट था, आदमियों की तरह कपड़े पहनो, लड़कों की तरह नहीं. एक ने लिखा, मिकी माउस पैंट, रॉकिंग खान साब. एक ने लिखा, रियल लाइफ राजा साहब.

ईद के साथ सिकंदर की सक्सेस का जश्न !

सलमान भाई ने ईद की पार्टी दो ही लेकिन इसके साथ ही इसे सिकंदर की सक्सेस का जश्न भी कहा ही जा सकता है. फिल्म ने दो दिन में करीब 64-65 करोड़ की कलेक्शन कर ली है. ऐसे में ये फिल्म बहुत ही जल्द 100 करोड़ तक बढ़ती नजर आ रही है. अब इसका जश्न ना हो तो फिर क्या ? 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Seat Sharing को लेकर दलों के बीच चर्चा तेज, बैठकों को दौर शुरु | NDA | INDIA