ऐश्वर्या नहीं इस एक्ट्रेस के साथ छपे थे सलमान खान की शादी के कार्ड, शादी हो जाती तो...

सलमान खान और इस एक्ट्रेस की शादी तय हो चुकी थी लेकिन शादी से ऐन पहले इन्होंने सलमान खान को किसी के साथ देखा और ये रिश्ता उसी वक्त खत्म हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होते-होते रह गई सलमान खान की शादी
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में जब भी लव एंड रिलेशनशिप की बात होती है तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम जरूर लिया जाता है. कहते हैं कि सलमान खान ऐश को देखकर दिल हार बैठे थे. ऐश को भी सलमान से मोहब्बत हुई लेकिन ये मोहब्बत परवान नहीं चढ़ पाई और कुछ समय बाद ही दोनों के रास्ते अलग अलग हो गए. कहा जाता है कि सलमान ऐश को लेकर सीरियस थे और उनसे शादी करना चाहते थे. लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी जिसके साथ सलमान खान की शादी के कार्ड तक छप चुके थे. सलमान और इस एक्ट्रेस की शादी की डेट तक तय हो गई थी लेकिन फिर अचानक ऐसा कुछ हुआ कि शादी टूट गई और सलमान खान आज तक सिंगल हैं.

शादी के कार्ड छपने के बावजूद टूटी शादी


जी हां बात हो रही है अपने दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस संगीता बिजलानी की. संगीता बिजलानी और सलमान खान सालों तक सीरियस रिलेशनशिप में रहे और दोनों की शादी भी घरवालों की रजामंदी से तय हो चुकी थी. सलमान खान और संगीता एक टीवी एड के दौरान मिले और मॉडलिंग करते करते दोनों को आपस में प्यार हो गया. दस साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. शादी से ऐन पहले सलमान खान को किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ देखकर संगीता बिजलानी ने रिश्ता तोड़ दिया. उस वक्त उनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे.

आज भी दोस्त हैं संगीता और सलमान
कहते हैं कि सलमान खान को दूसरी एक्ट्रेस के साथ देखकर संगीता ने शादी तोड़ दी. संगीता ने बाद में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी कर ली. बाद के सालों में सलमान खान को ऐश्वर्या से प्यार हुआ. लेकिन ये रिश्ता भी टूट गया. हालांकि कुछ सालों की अनबन के बाद सलमान और संगीता अच्छे दोस्त बन गए. इन दोनों की दोस्ती आज भी काफी मजबूत है और सलमान खान के हर सुख दुख में संगीता साथ खड़ी नजर आती हैं. सलमान खान के साथ दोस्ती को लेकर एक बार संगीता ने कहा था कि हमारी शादी नहीं हो पाई लेकिन कुछ कनेक्शन कभी टूट नहीं पाते हैं.

Featured Video Of The Day
Gold Price Explosion 2025: पहली बार Gold की कीमत $4,000 प्रति ounce के पार। जानें क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें? | Gold Price Record Explained 2025