सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के साथ पिया मैंगो शेक,देखते रह गए अभिषेक! वायरल वीडियो देख लोग हुए कन्फ्यूज

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार भले ही मुकम्मल ना हो पाया, लेकिन इस पूर्व जोड़ी के फैंस को आज भी इनके ना मिलने का मलाल होता है. सलमान और ऐश ने साथ में बस एक फिल्म की और इसके बाद उन्हें फिर कभी साथ में नहीं देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान ने ऐश्वर्या राय संग पिया मैंगो शेक
नई दिल्ली:

सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार भले ही मुकम्मल ना हो पाया, लेकिन इस पूर्व जोड़ी के फैंस को आज भी इनके ना मिलने का मलाल होता है. सलमान और ऐश ने साथ में बस एक फिल्म की और इसके बाद उन्हें फिर कभी साथ में नहीं देखा गया. बी-टाउन में आज भी सलमान खान की शादी की चर्चा होती है. ऐश ने तो अभिषेक बच्चन संग घर बसा लिया था और आज वह एक बेटी की मां हैं. इधर अभी तक भाईजान घोड़ी भी नहीं चढ़े हैं. सलमान-ऐश के फैंस समय-समय पर इन्हें मिस करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर सलमान-ऐश की जोड़ी के कई वीडियो सामने आए हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद इस जोड़ी के फैंस काफी खुश होने वाले हैं.

सलमान-ऐश ने पिया मैंगो शेक
दरअसल, एआई के जमाने में इस स्टार एक्स कपल का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया गया है. इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय को साथ में मैंगो शेक का स्वाद लेते देखा जा रहा है. इसमें कमाल की बात तो यह है कि सलमान-ऐश के पीछे गुस्से से लाल हो रहे अभिषेक बच्चन खड़े हैं. देखने में यह वीडियो काफी फनी है और लोग इस पर अपने कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं. सलमान, ऐश और अभिषेक के इस एआई वीडियो पर लोगों का क्या रिएक्शन आइए जानते हैं.

 

सलमान-ऐश के वीडियो पर कमेंट्स

सलमान, ऐश और अभिषेक के इस एआई वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों के लाफिंग इमोजी से भर चुका है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'काश ऐसा रियल में हो पाता'. दूसरा लिखता है, अभिषेक को लॉलीपॉप पकड़ाकर सलमान-ऐश मैंगो शेक पीते हुए'. तीसरे ने लिखा है, 'सही है सलमान भाई की शादी नहीं हुई, क्योंकि अब शादी के नतीजे बुरे आ रहे हैं'. गौरतलब है कि सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश का नाम विवेक ओबेरॉय संग भी जुड़ा था, लेकिन साल 2007 में ऐश ने अभिषेक को अपना हमसफर चुना. ऐश और अभिषेक ने साथ में कई फिल्में की हैं, जिसमें उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म गुरु है. इस फिल्म के दौरान ही कपल ने शादी रचा ली थी.



 

Featured Video Of The Day
Sambhal में Yogi के Bulldozer Action का Bihar Elections 2025 का कनेक्शन क्या? | I Love Muhammad | UP