जब ऐश्वर्या के मारपीट के आरोपों का सलमान खान ने दिया था जवाब, भाईजान ने कहा था- 'अगर मैं उसे...

सलमान खान ने ऐश्वर्या के मारपीट के आरोपों पर कुछ साल पहले कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे. क्या कहा था भाईजान ने चलिए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जब ऐश्वर्या के मारपीट के आरोपों का सलमान खान ने दिया था जवाब, भाईजान ने कहा था- 'अगर मैं उसे...
जब सलमान ने ऐश्वर्या के आरोपों का दिया था जवाब
नई दिल्ली:

सलमान खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अपने फिल्मी करियर में सलमान का नाम कई हीरोइनों से जुड़ा. खासकर ऐश्वर्या राय संग उनका रिश्ता सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा. ऐश्वर्या और सलमान की प्रेम कहानी के किस्से आज भी मशहूर हैं. सलमान और ऐश्वर्या फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. इसके बाद दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई. हालांकि इस प्रेम कहानी का अंत बड़ा ही दुखद रहा. ऐश्वर्या ने सलमान पर उन्हें परेशान करने और मारपीट करने का आरोप लगाया.

साल 2002 में ऐश्वर्या ने बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं उनके शराबी दुर्व्यवहार को उनके सबसे बुरे दौर को सहती रही और बदले में मुझे शारीरिक, मौखिक और भावात्मक दुरव्यवहार का सामना करना पड़ा. उनकी बेवफाई और अपमान का शिकार होना पड़ा. इसलिए मैंने किसी भी दूसरी स्वाभिमानी महिला की तरह उनसे अपना रिश्ता खत्म कर लिया". वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान ऐश्वर्या के इन आरोपों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. सलमान ने ये इंटरव्यू एनडीटीवी को दिया था.

ऐश्वर्या का नाम लिए बिना ही सलमान कहते हैं, "अब महिला ने कहा है तो मेरे पास है, क्या कहने को". वहीं जब रिपोर्टर ने सलमान से पूछा कि क्या वो इसमें नहीं पड़ना चाहते हैं, तो सलमान ने कहा, '"अगर मैं किसी को मारता हूं तो जाहिर तौर पर लड़ाई होने वाली है. मुझे गुस्सा आने वाला है. फिर उस वक्त में बहुत तेज मारने वाला हूं. उस वक्त की बात करुं तो मुझे नहीं लगता कि अगर मैं उसे मारता तो वो इससे बचती".

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission लगाए ये आरोप | Fake Voters
Topics mentioned in this article