धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर 17 साल बाद पार्टनर की जोड़ी का स्टेज पर डांस, सलमान खान और गोविंदा ने जीत लिया फैन्स का दिल

Salman Khan Met Govinda: मराठी फिल्म धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर गोविंदा और सलमान खान कुछ इस अंदाज में मिले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Dance: धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान खान और गोविंदा मिले
नई दिल्ली:

Dharmaveer 2 Trailer: मराठी फिल्म धर्मवीर 2 की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. जहां हाल ही में फिल्म का पोस्टर बॉबी देओल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर रिलीज किया तो वहीं अब ट्रेलर लॉन्च के लिए गोविंदा, जीतेंद्र और सलमान खान साथ नजर आए. इसी बीच इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें  सलमान खान की मुलाकात स्टेज पर गोविंदा से होती दिख रही है. जहां भाईजान का अपने पार्टनर को स्टार को देखकर डांस करना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

दरअसल, ब्लैक टीशर्ट और डेनिम पहने सलमान खान मुंबई में आयोजित धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. उनके अलावा सुपरस्टार जीतेंद्र, बोमन ईरानी, गोविंदा, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे भी इस इवेंट का हिस्सा बनते हुए नजर आए. जहां भाईजान का स्वागत शॉल पहनागर और फूलों का गुलदस्ता देकर हुआ. वहीं उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिया और मेहमानों से मुलाकात भी की. 

वीडियो में सलमान खान पहले जीतेंद्र को गले लगाते हुए और अन्य मेहमानों से मिलते हैं. इसके बाद जब बारी गोविंदा की आती है तो भाईजान डांस करते हुए अपने पार्टनर से मिलते हुए नजर आते हैं. इवेंट में गोविंदा वाइट टीशर्टा, मैचिंग पैंट और ब्लू ब्लेजर में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस फायर और हार्ट इमोजी से रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

बता दें, 2022 में रिलीज हुई धर्मवीर के सफलता के बाद धर्मवीर 2 दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के जीवन और विरासत को गहराई से दिखाने का लक्ष्य रखती है. उन्हें सीएम शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है. यह फिल्म राज्य विधानसभा चुनावों से कुछ हफ़्ते पहले 9 अगस्त को रिलीज़ होगी. पहले भाग में अभिनेता प्रसाद ओक ने दिघे की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill
Topics mentioned in this article