बिग बॉस में जिस कंटेस्टेंट से हुआ पंगा, उसी की भाईजान ने की मदद, बोले- सलमान सर को जब पता चला...

सलमान खान और जुबैर खान के बीच बिग बॉस 11 के दौरान काफी कहासुनी हुई थी. इसके बाद जुबैर खान ने शो छोड़ते वक्त सलमान खान के खिलाफ केस भी कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Salman khan helped Bigg Boss contestant बिग बॉस में जिस कंटेस्टेंट से हुआ पंगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सलमान खान ने बिग बॉस 11 के दौरान जुबैर खान से हुई कहासुनी के बावजूद उनकी फिल्मों में मदद की और फिल्म सिकंदर में रोल दिलाया.
  • जुबैर खान ने बताया कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था तो सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला से संपर्क कर उनके लिए अवसर सुनिश्चित कराया.
  • सिकंदर फिल्म में जुबैर खान ने प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के रूप में काम किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सलमान खान बिग बॉस को सालों से होस्ट करते आ रहे हैं और उनका स्टाइल और लोगों से बात करने का तरीका करोड़ों फैंस को बांध कर रखता है. बिग बॉस 11 में एक्टर जुबैर खान बिग बॉस के घर में आए थे और उनकी सलमान खान से काफी कहासुनी हो गई थी. मामला यहां तक पहुंच गया था कि बीच शो में ही घर को छोड़ने वाले जुबैर खान ने सलमान खान के खिलाफ एफआईआर भी करा दी थी. इसी जुबैर खान को जब फिल्मों में काम नहीं मिल रहा तो सलमान खान ने दरियादिली दिखाते हुए फिल्म सिकंदर में रोल दिलाया था. सालों बाद एक इंटरव्यू में जुबैर खान ने इस बात का खुलासा किया है.

जुबैर ने सलमान खान की दरियादिली का किस्सा बताया

अपने एक हालिया इंटरव्यू में जुबैर ने कहा कि सलमान खान ने उनकी उस वक्त मदद की जब उनके पास काम नहीं था. सलमान खान ने उन्हें सिकंदर फिल्म में काम दिलाया और उसके बाद ही उनकी लाइफ को पटरी पर आने में मदद मिली. जुबैर ने कहा कि सलमान सर को जब पता चला कि मुझे काम का इशू है और मुझे कोई काम नहीं दे रहा है तो साजिद नाडियाडवाला सर का मुझे कॉल आया. उन्होंने मुझे बुलाया, साजिद नाडियाडवाला सर जो सिकंदर के प्रोड्यूसर थे, उन्होंने मुझे अपने प्रोडक्शन स्किल दिखाने का मौका दिया. फिर मैंने दो शेड्यूल में काम किया और मुझे पैसा मिला.

सिकंदर के काम के बाद इमेज सुधारने में मिली मदद

जुबैर ने कहा कि उन्होंने सिकंदर फिल्म के लिए प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया. ये एक अच्छा एक्सपीरिएंस था. उन्होंने कहा कि सिकंदर के बाद लोगों को लगा कि ये काम का बंदा है. ये फालतूगिरी करने वाला बंदा नहीं है, जो मेरा बिग बॉस के दौरान इमेज बन गई थी. जुबैर ने सलमान खान की दरियादिली को लेकर जो बयान दिए हैं वो साफ दिखाते हैं कि बिग बॉस में सलमान औऱ जुबैर के बीच शायद कोई गलतफहमी हुई होगी क्योंकि सलमान खान ने इसके बाद जुबैर की काफी मदद की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: Ad Blue से क्या 62 लाख गाड़ियां Scrap होने से बच सकती है? Auto Expert ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article