सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप है ये फिल्म, 19 करोड़ था बजट, डायरेक्टर ने फिर कभी नहीं बनाई कोई फिल्म

Salman Khan Biggest Flop: सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का सुल्तान भी कहा जाता है. लेकिन भाईजान की एक ऐसी फिल्म है जिसे वह कतई याद नहीं रखना चाहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Biggest Flop Film: सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म
नई दिल्ली:

Salman Khan Biggest Flop Movie: सलमान खान को बॉलीवुड का सुल्तान कहा जाता है. यही नहीं, भाईजान बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाते हैं और निर्माताओं को अमीर, और अमीर बनाते हैं. लेकिन आप जानते हैं सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म. ये ऐसी फिल्म थी जिसमें काम करने से प्रीति जिंटा ने इनकार कर दिया था. दिलचस्प यह है कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी विदेशी थी और इसके डायरेक्टर भी भारतीय नहीं थे. लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जो हश्र हुआ, वह काफी बुरा था.

ये है 835 करोड़ की रामायण की सीता, नो मेकअप पॉलिसी में करती है यकीन

सलमान खान इस सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम मैरीगोल्ड है. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. ये एक रोमांटिक म्यूजिकल कॉमेडी थी जिसे विलार्ड कैरोल ने डायरेक्ट किया था. यह कहानी एक अमेरिकी एक्ट्रेस की थी, जिसकी जिंदगी भारत से कनेक्शन जुड़ने पर पूरी तरह बदल जाती है. मैरीगोल्ड फिल्म में भी सलमान खान का नाम प्रेम ही था. फिल्म हॉलीवुड एक्ट्रेस एली लार्तर उनके अपॉजिट थीं.

यहां देखें सलमान खान  की फुल मूवी

Advertisement

सलमान खान की ये फिल्म कई वजहों से बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो सकी. इसका बजट लगभग 19 करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट तक नहीं वसूल पाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.29 करोड़ रुपये कमाए थे. इस तरह सलमान खान के करियर की ये ऐसी फिल्म है जिसे भाईजान ही नहीं, उनके फैन्स भी याद करना नहीं चाहेंगे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: Ukraine के बाद पूरे Europe को झटका देगा America! | NDTV India