प्यार हुआ, तय हुआ रिश्ता, बंटने लगे शादी के कार्ड लेकिन एक गलती से बर्बाद हुआ सलमान खान का ये रिश्ता

आज हम आपको सलमान खान के उस दौर में लेकर जा रहे हैं जब वो अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ समय के लिए सीरियस हुए थे लेकिन बहुत जल्द ये भी खत्म हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान और संगीता का रिश्ता बनते-बनते रह गया
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दबंग खान अपने लव अफेयर्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. आज 59 साल की उम्र में भी सलमान खान से यही पूछा जाता है कि भाई शादी कब करोगे? लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक लड़की के साथ सलमान खान शादी का मन बना चुके थे. मन ऐसा कि इनकी शादी के कार्ड तक छप चुके थे लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था. ये लड़की एक जानी मानी एक्ट्रेस है जिनका नाम संगीता बिजलानी है. आपने कई बार सुना होगा कि संगीता और सलमान की शादी के कार्ड छप चुके थे. क्या आप इस बात का सच जानते हैं?

सच में छपे थे सलमान की शादी के कार्ड?

कहा जाता है कि संगीता बिजलानी और सलमान खान की शादी के कार्ड छप गए थे. लेकिन शादी नहीं हो पाई. इस बारे में जब एक रियलिटी शो में पूछा गया तो संगीता ने इसका सच बताया था. दरअसल संगीता से सिंगिंग रियलिटी शो में एक कंटेस्टेंट ने इस बारे में जब पूछा था तो उन्होंने कंफर्म किया कि शादी के कार्ड छप जाने की बात सही है वह झूठ नहीं है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

कब शुरू हुआ था रिश्ता?

सलमान खान और संगीता बिजलानी ने 1986 में डेटिंग करना शुरू किया था. इसके कुछ साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. शादी 27 मई 1994 में होनी थी और वेडिंग कार्ड थप गए थे. लेकिन सलमान खान की बेवफाई के चलते शादी टूट गई. ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस सोमी अली से अफेयर के चलते रिश्ता टूट गया. इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि संगीता ने सलमान और सोमी को साथ देख लिया था.  

सोमी अली ने बाद में जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब संगीता उनके घर आईं तो उन्हें लगा कि सलमान के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है. लेकिन सलमान ने संगीता से करीब 10 मिनट तक बात की और फिर सोमी को बताया कि उन्होंने संगीता से ब्रेकअप कर लिया है. हालांकि बाद बाद में उन्होंने खुलासा किया कि सलमान और संगीता के बीच ब्रेकअप के सालों बाद उन्होंने संगीता से दिल से माफी मांगी.

Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Case: ASI Sandeep Lather ने की आत्महत्या, जांच में नया ट्विस्ट