अपनी शादी में बहन का डांस देख खिसिया गई दुल्हन, सलमान के गाने पर किए ऐसे स्टेप्स उड़ गए लड़की के होश

एक इंडियन वेडिंग में साली ने भी बॉलीवुड का एक हिट गाना चुना और उस पर जम कर डांस भी किया. लेकिन कुछ स्टेप्स ऐसी कर दीं जो सोशल मीडिया यूजर्स के गले से नहीं उतर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान के गाने पर साली ने जीजा संग किया डांस
नई दिल्ली:

वेडिंग में डांस मतलब होता है बॉलीवुड का कोई तड़कता फड़कता सा गाना, जिसे सुनकर ही झूमने का मन करे और अगर उसमें सही रिश्ते भी जुड़ जाएं तो फिर बात ही क्या है. वैसे भी हिंदी फिल्मों में ऐसे गानों की कमी नहीं है, जो अलग अलग रिश्तों के बीच बने हों. बात देवर भाभी के रिश्ते की हो या जीजा साली की. उस पर भी गानों की कमी नहीं है. एक इंडियन वेडिंग में साली ने भी बॉलीवुड का एक हिट गाना चुना और उस पर जमकर डांस भी किया. लेकिन कुछ स्टेप्स ऐसी कर दीं जो सोशल मीडिया यूजर्स के गले से नहीं उतर रही हैं. 

साली का डांस वीडियो वायरल 

इंस्टाग्राम पर आदित्य कुमार नाम के यूजर ने ये वेडिंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन स्टेज पर बैठे दिख रहे हैं. दूल्हा दुल्हन दोनों सजे संवरे हुए हैं और दोनों के गले में वरमाला भी डली है, जिसे देखकर ये तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है कि वरमाला की रस्म के बाद शादी के मंच पर रिश्तेदारों का आना जाना चल रहा है. इसी बीच साली डांस करना  शुरू कर देती है. उसने डांस के लिए गाना चुना है- वो जिनके आगे जी, वो जिनके पीछे जी... इस गाने पर साली झूमते हुए डांस करती है. बीच में एक लाइन पर वो जीजा की गोद में भी बैठ जाती है. और एक लाइन में जीजा को गले भी लगा लेती है. इस बीच बहन और जीजाजी दोनों चुपचाप बैठे रहते हैं. साली की इन स्टेप्स पर कुछ यूजर्स ने नाराजगी जताई है और लिखा है कि ये थोड़ा ज्यादा ही हो गया.

Advertisement

किस फिल्म का है गाना?

ये गाना सलमान खान की फिल्म सनम बेवफा का है, जो सजा है लता मंगेशकर की खूबसूरत आवाज से. सलमान खान की ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 1991 में. जिसमें उनके साथ हीरोइन थीं चांदनी. इस फिल्म में प्राण और डैनी डेंगजोंग्पा भी अहम रोल में दिखाई दिए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gurugram में घर में घुसकर बदमाशों ने की मारपीट, दबंगई CCTV में हुई कैद | Breaking News