डंकी का बढ़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो इस एक्टर ने सालार को बता दिया खराब मूवी, बताया कारण

Salaar Worst Movie Over Dunki: डंकी और सालार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच केआरके ने प्रभास की फिल्म को खराब मूवी बता दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्या डंकी हिट और सालार है खराब मूवी
नई दिल्ली:

KRK Called Salaar Worst Movie Over Dunki: 21 दिसंबर को डंकी और 22 दिसंबर को सालार रिलीज हुई, जिनके बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की काटें की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां दो दिनों में दोनों ही फिल्में 100 करोड़ पार हो गई है. इसी बीच बॉलीवड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने सालार को खराब मूवी बता दिया है, जिसने प्रभास फैंस को गुस्सा दिला दिया है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

केआरके यानी कमाल आर खान ने ट्वीट में लिखा, आज Dunki को 2 कारणों से पूरे भारत में जबरदस्त उछाल मिला है. पहला  शाहरुख खान फिल्म के हीरो हैं. दूसरा सालार सबसे खराब फिल्म है. इसके बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है.

एक यूजर ने सालार के डे वन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया, जिसमें लिखा गया था कि सालार ने भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग की है साल 2023 में 178.7 करोड़. दूसरे यूजर ने लिखा, डंकी का लाइफटाइम कलेक्शन एक दिन का सालार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है. तीसरे यूजर ने लिखा, यह साल शाहरुख खान का है. चौथे यूजर ने लिखा, क्या मास्टरपीस फिल्म है और शाहरुख खान और अन्य सभी स्टार कलाकारों का परफॉर्मेंस जबरदस्त है. 

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने 3 दिन में 74.82 करोड़ की कमाई भारत में की है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 100 करोड़ पार हो गया है. वहीं सालार की बात करें तो 149 करोड़ की कमाई भारत में कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 200 करोड़ क्रॉस करने को तैयार है. 

Featured Video Of The Day
Bharatpol Portal: भगोड़ों की अब खैर नहीं! आ गया है भारतपोल, जानिए कैसे करेगा काम?
Topics mentioned in this article