सैयारा के हीरो अहान पांडे की डेटिंग लाइफ: कौन हैं उनकी रियल लाइफ हीरोइन? किसे डेट कर रहे हैं वो?

सैयारा की चर्चा के बीच लीड एक्टर अहान पांडे की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है. फैन्स जानना चाहते हैं कि आखिर एक्टर किसे डेट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किसे डेट कर रहे हैं अहान पांडे?
नई दिल्ली:

फिल्म ‘सैयारा' की जबरदस्त सफलता के साथ ही लीड एक्टर अहान पांडे की पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय बन गई है. ताजा सोशल मीडिया ट्रेंड्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहान पांडे का नाम मॉडल और एक्ट्रेस श्रुति चौहान के साथ जुड़ रहा है.

• श्रुति चौहान ने इंस्टाग्राम पर अहान के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा:

“उस लड़के के लिए जिसने जिंदगी भर यही सपना देखा… स्टेज तुम्हारा है अहान पांडे! आई लव यू, मुझे तुम पर गर्व है, मैं रो रही हूं, चीख रही हूं और प्रार्थना करती हूं कि तुम्हारे लिए और भी बहुत कुछ आए!”

• हालांकि, अभी तक अहान या श्रुति में से किसी ने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है. लेकिन दोनों के सोशल मीडिया इंटरैक्शन और श्रुति की पोस्ट के बाद दोनों के अफेयर की खबरें जोरों पर हैं.

कौन हैं श्रुति चौहान?

• शहर: जयपुर मूल की हैं.

• पेशा: मॉडल और एक्ट्रेस.

• फिल्मी करियर:

• ‘गली बॉय' में माया का किरदार निभाया था.

• जुबिन नौटियाल के साथ म्यूजिक वीडियो ‘हद से' में नजर आईं.

• थिएटर, ऐड, मैगजीन शूट, लाइव होस्टिंग, वेब सीरीज और सोशल मीडिया कंटेंट में भी सक्रिय हैं.

• उम्र: करीब 28 साल.

अहान और श्रुति के रिश्ते पर क्या है रिएक्शन?

• दोनों ही कलाकार इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं और सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे की तारीफ करते दिखे हैं.

• श्रुति की पोस्ट के बाद फैंस को दोनों के रिश्ते पर पक्की उम्मीद हो गई है, लेकिन ऑफीशियली कपल ने अपने रिलेशनशिप को कनफर्म नहीं किया है.

‘सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और एक्टिंग

• फिल्म ‘सैयारा' 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई.

• रिलीज के पहले चार दिन में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई है.

Advertisement

• अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत सराहा और समीक्षकों से भी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं.

• डायरेक्शन मोहित सूरी का और प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स का है.

फाइनल कमेंट

फिलहाल अहान पांडे का डेटिंग स्टेटस रूमर्ड ही है, मगर सोशल मीडिया और फैंस उनके और श्रुति चौहान के रिश्ते को लेकर लगातार उत्साहित हैं. दोनों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अभी सुर्खियों में है, ऐसे में उनकी हर पोस्ट और इंटरैक्शन फैन्स के लिए बड़ी खबर बन रही.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: ईसाई से मुस्लिम बना Abdul Rehman के धर्मांतरण का भंडाफोड़