सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी का रीमेक रिकॉर्ड! कुछ ऐसा रहा एक विलेन से लेकर आवारापन तक बॉक्स ऑफिस पर हॉल

मोहित सूरी एक फेमस इंडियन फिल्म डायरेक्टर है, जिन्होंने हाल ही में सैयारा फिल्म डायरेक्टर की. इसके अलावा कलयुग आवारापन जैसी फिल्मों के डायरेक्शन का क्रेडिट भी होने जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी ये पांच फिल्में कोरियन में फिल्में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohit Suri made remake movies: सैयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी हैं कोरियन फिल्म रीमेक के चैंपियन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मों में रीमेक का दौर लंबे समय से चला रहा है, चाहे हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक हो या साउथ फिल्मों की रीमेक, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के एक ऐसे डायरेक्ट हैं, जो बॉलीवुड या साउथ नहीं बल्कि कोरियन फिल्मों की रीमेक बनाना पसंद करते हैं और उनकी यह कोरियन रीमेक फिल्म में खूब पसंद भी की जाती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड डायरेक्टर मोहित सूरी की कोरियन रीमिक्स फिल्मों के बारे में, जिसमें हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा से लेकर एक विलेन तक की फिल्में शामिल हैं.

मोहित सूरी की कोरियन रिमिक्स फिल्में

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा मोहित सूरी की एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म हैं, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री नजर आई. यह फिल्म तीन दिन में लगभग 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं, यह फिल्म कोरियन फिल्म ए मोमेंट टू रिमेंबर का रीमेक कही जा रही है. हालांकि मेकर्स ने इस पर अभी तक रिएक्शन नहीं आया है. 

मर्डर 2

मोहित सूरी की फिल्म मर्डर 2 जिसमें इमरान हाशमी ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था, यह ब्लॉकबस्टर पर हिट फिल्म साबित हुई थी और फिल्म ने 70.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं मर्डर 2 फिल्म कोरियन फिल्म थे चेजर की रीमेक है.

आवारापन

फिल्म आवारापन भी मोहित सूरी की ऐसी फिल्म है, जो कोरियन फिल्म का रीमेक है. यह फिल्म ए बिटरस्वीट लाइफ पर बेस्ड है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12.18 करोड़ कलेक्शन किया था और एक फ्लॉप फिल्म थी. हालांकि फिल्मों के गाने काफी पॉपुलर हुए थे. 

जहर

इमरान हाशमी की फिल्म जहर, जिसमें शमिता शेट्टी और उदिता गोस्वामी ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी. यह फिल्म द ट्रुथ अबाउट लव से इंस्पायर्ड है. इस फिल्म के गाने आज भी बहुत फेमस है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.08 करोड़ का कलेक्शन किया था.

एक विलेन

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म एक विलेन बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है, जिसमें श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पर्दे पर जादू चलाया था. यह फिल्म आई सॉ द डेविल का रीमेक बताई जाती है, इस फिल्म ने 169.62 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: Nitish Kumar ने बनाया रिकॉर्ड | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article