Saiyaara Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सूनामी लाई सैयारा, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Saiyaara Box Office Collection day 2: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने जहां पहले दिन दमदार ओपनिंग की थी तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले ज्यादा देखने को मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saiyaara box office collection day 2 सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Saiyaara Box Office Collection day 2: चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की चर्चा हर तरफ है. जहां अनीत पड्डा के साथ उनकी जोड़ी की तारीफ हो रही है तो वहीं फिल्म को अच्छे रिव्यू भी क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिले. लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई बॉक्स ऑफि पर सूनामी ले आई. हालांकि हैरान मत होइए क्योंकि दूसरे दिन का आंकड़ा ओपनिंग डे के मुकाबले और भी ज्यादा है, जिसके चलते आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म लवयापा का लाइफटाइम कलेक्शन भी पीछे छूट गया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 21 करोड़ की ओपनिंग सैयारा ने पहले दिन की थी, जिसके बाद भारत में आंकड़ा 24 करोड़ तक जा पहुंचा. इसके साथ ही फिल्म ने 45 करोड़ का कलेक्शन केवल दो दिनों में हासिल कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो यह दो दिनों में 50 करोड़ पार हो चुका है, जिसके चलते सैयारा 2025 की हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है.

Advertisement

 गौरतलब है कि फिल्म 'सैयारा' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने 'जहर', 'कलयुग', 'वो लम्हे', कल्ट-क्लासिक और ब्लॉकबस्टर 'आशिकी 2' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं. यशराज के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित, 'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिव्यू मिल रहा है. वहीं जेन जी स्टार किड्स में यह अब तक का सक्सेसफुल डेब्यू माना जा रहा है. जबकि इससे पहले खुशी कपूर और जुनैद खान की लवयापा, वेदांग रैना की जिगरा और राशा थड़ानी की आजाद बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: राजस्थान में बेहिसाब बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, देखते देखते नदी में बह गए 2 Tractor