सड़िया बुलूकिया यूट्यूब पर 5 करोड़ के पार, पवन सिंह और शिवानी की खट्टी-मीठी केमेस्ट्री जीत रही दिल

Sadiya Bulukiya Crosses 56 Million views on YouTube: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह का तीन महीने पहले सड़िया बुलूकिया गाना आया था. शिवानी सिंह के साथ उनकी केमेस्ट्री फैन्स को इतनी पसंद आई, इसे देखने का सिलसिला थम ही नहीं रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sadiya Bulukiya Bhojpuri Song: पवन सिंह और शिवानी सिंह का भोजपुरी गाना सड़िया बुलूकिया हिट
नई दिल्ली:

Sadiya Bulukiya Crosses 56 Million views on YouTube: भोजपुरी स्टार पवन सिंह हर जगह छाए रहते हैं. फिर उनकी फिल्में हो या म्यूजिक वीडियो. जिससे पवन सिंह का नाम जुड़ जाता है वो सुपरहिट हो जाते हैं. पवन सिंह का एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह का रोमांस और डांस देखकर फैंस इंप्रेस हो रहे हैं. पवन सिंह का तीन महीने पहले भोजपुरी सॉन्ग सड़िया बुलूकिया आया था. इस भोजपुरी सॉन्ग में पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह थीं. पवन सिंह के इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है.

सड़िया बुलूकिया पांच करोड़ के पार

भोजपुरी सॉन्ग सड़िया बुलूकिया में पवन सिंह और शिवानी सिंह की केमेस्ट्री को वीडियो में बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें दोनों ट्रेडिशनल अवतार में दिख रहे हैं. पवन सिंह और शिवानी सिंह के डांस से फैंस इंप्रेस हो रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 56 मिलियन (5 करोड़ 60 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 21 जून को ये गाना रिलीज हुआ था. इस गाने के लिरिक्स निक्की निहाल ने लिखे हैं. वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

सड़िया बुलूकिया भोजपुरी सॉन्ग


सड़िया बुलूकिय के फैंस हुए दीवाने

Advertisement

भोजपुरी सॉन्ग सड़िया बुलूकिया के गाने के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी की आन बान शान पवन भैयाजी. वहीं दूसरे ने लिखा-बहुत दिन बाद अइसन फ्लेवर आइल बा बॉस, जान जी. एक ने लिखा- जियो गर्दा उड़ा दिहाला. जय हो जय हो. बता दें कि पवन सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uniform Civil Code In Uttrakhand: Live-in Relationship में रहने वालों के लिए नए नियम | NDTV Xplainer