क्या शिल्पा शिरोडकर ने किया सचिन तेंदुलकर को डेट?, कजिन के जरिए हुई मुलाकात, जानें पूरी सच्चाई

गोविंदा की हीरोइन शिल्पा शिरोडकर ने सचिन तेंदुलकर को डेट किया था? वह अपने भाई के जरिए पूर्व क्रिकेटर से मिली थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या शिल्पा शिरोडकर ने किया सचिन तेंदुलकर को डेट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड हसीनाएं और क्रिकेटर्स के बीच अफेयर के किस्से तो शुरुआती दौर से ही चले आ रहे हैं. कई क्रिकेटर्स-एक्ट्रेस की लव स्टोरी पूरी हुई हैं, तो कईयों की अधूरी रह गई. आज भी एक ना एक क्रिकेटर का एक्ट्रेस संग कनेक्शन सामने आ ही जाता है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कथित अफेयर की खबरों ने फिर जोर पकड़ लिया है. क्या यह सच है कि सचिन और शिल्पा रिलेशनशिप में थे, क्या दोनों एक-दूजे को डेट कर चुके हैं, क्या दोनों शादी करने वाले थे? आइए जानते हैं इसके बारे में.

 शिल्पा-सचिन का था अफेयर?
दरअसल, आंखें फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंटरव्यू में इस पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया 1991 में वह फिल्म हम कर रही थीं और वह इस दौरान सचिन से मिली थीं. एक्ट्रेस ने कहा सचिन और उनके कजिन बांद्रा ईस्ट में साथ में क्रिकेट खेलते थे और इस तरह वह सचिन से मिली थीं, एक्ट्रेस ने कहा कि जब वह सचिन से मिली तो क्रिकेटर अंजली (सचिन की पत्नी) से पहले ही मिल चुके थे. एक्ट्रेस बोलीं- 'जब मैं 'हम' कर रही थी, तब मैं पहली बार सचिन से मिली थी, क्योंकि सचिन जहां पर रहते थे, मेरे कजिन वहीं पर रहते थे,  सचिन उस समय अंजलि को डेट कर रहे थे, जो किसी को पता नहीं चला, हम सब जानते थे क्योंकि हम दोस्त थे. क्योंकि एक एक्टर एक क्रिकेटर से मिल रहा है और वो सचिन तेंदुलकर थे, इसलिए लोगों के लिए कहना आसान हो गया. हालांकि मैं उनसे एक बार मिली थी'.

शिल्पा संग नाम जुड़ने पर सचिन का रिएक्शन
सचिन तेंदुलकर भी एक दफा शिल्पा शिरोडकर संग नाम जुड़ने पर बोल चुके हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा था, ' मैंने सुना कि शिल्पा और मेरा अफेयर की खबरे उड़ रही थीं, जबकि हम एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे'. सचिन ने 24 मई 1994 को डॉक्टर अंजलि से शादी रचाई और शिल्पा ने साल 2000 में यूके बेस्ड एक बैंकर अप्रेश रंजीत को अपना हमसफर बनाया. सचिन और शिल्पा को बेटी के रूप में पहली-पहली संतान मिली. आज दोनों ही स्टार्स अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं और खूब नाम कमा चुके हैं. शिल्पा शिरोडकर की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी हैं.




 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Jail जाने से चुनाव जीतेंगे Anant Singh? | Syed Suhail | Dularchand Murder Case