अहम जी पर छाया पुष्पा का फीवर, अल्लू अर्जुन की तरह किया ऐसा डांस, यूजर्स बोले गोपी बेन- धो डालो इनका फोन

स्टार प्लस के फेमस शो साथ निभाना साथिया में एकदम स्ट्रिक्ट अहम जी का किरदार निभाने वाले मोहम्मद नाजिम खिलजी असल जिंदगी में रील लवर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अहम जी का डांस वीडियो देख लोगों ने जोड़ लिया हाथ
Social Media
नई दिल्ली:

इंस्टाग्राम पर रील बनाने का ट्रेंड ना सिर्फ आम लोगों में है बल्कि सेलिब्रिटीज भी लेटेस्ट और ट्रेडिंग गानों पर रील्स बनाते नजर आते हैं. इस बीच स्टार प्लस के फेमस शो रहे साथ निभाना साथिया में एकदम स्ट्रिक्ट और खडूस अहम जी का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहम्मद नाजिम खिलजी ने हाल ही में अपना एक रील वीडियो शेयर किया. इसमें वह पुष्पा 2 के टाइटल ट्रैक पर ऐसा डांस करते हुए नजर आ रहे हैं कि यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया और बोल दिया कि गोपी बहन अब अहम जी के लैपटॉप की जगह उनका फोन धो दो.
 

अल्लू अर्जुन बन पुष्पा के गाने पर किया अहम जी ने डांस
टीवी एक्टर मोहम्मद नाजिम खिलजी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह पुष्पा 2 के टाइटल सॉन्ग पुष्पा-पुष्पा पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अहम जी ने ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट और रेड कलर का ब्लेजर पहना है और वह पैरों से अल्लू अर्जुन की तरह पुष्पा का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि उनके वीडियो को देखकर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

फैंस बोले अहम जी अब रहने दो जी

इंस्टाग्राम पर अहम जी उर्फ मोहम्मद नाजिम खिलजी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1,32,000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कुछ यूजर्स तो इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अहम जी, रहने दो जी. एक यूजर ने लिखा कि गोपी बहू की वजह से चुप हूं. वहीं एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, हैलो गोपी बहन, आप इनका फोन धो दो. इसी तरह से कई यूजर्स ने अहम जी के इस मजेदार डांस पर ढेर सारे कमेंट्स किए और उन्हें खूब ट्रोल किया. बता दें कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले नाजिम खिलजी इसी तरह से कई वायरल रील्स पर अपने वीडियो क्रिएट कर चुके हैं जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?