Kajal Raghwani Saas Numbri Bahu Dus Numbari: काजल राघवानी की सास नंबरी बहू दस नंबरी यूट्यूब पर डेढ़ करोड़ के पार, सास-बहू की तू तू मैं मैं ने उड़ाया गरदा

Saas Numbri Bahu Dus Numbari: भोजपुरी फिल्म सास नंबरी बहू दस नंबरी ने यूट्यूब पर गरदा उड़ा रखा है. भोजपुरी फिल्म में सास बहू की तू तू मैं मैं को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में काजल राघवानी लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saas Numbri Bahu Dus Numbari: काजल राघवानी की सास नंबरी बहू दस नंबरी की यट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Kajal Raghwani Saas Numbri Bahu Dus Numbari: भोजपुरी फिल्मों में इन दिनों कमाल के विषय देखने को मिल रहे हैं. पारिवारिक कहानियां कही जा रही हैं. फिर चाहे वो आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फसल हो या फिर काजल राघवानी और रानी चटर्जी की बड़की बहू छोटकी बहू ही क्यों ना हो. कमाल की कहानियां और दर्शकों का प्यार भी इन भोजपुरी फिल्मों कौ मिल रहा है. इसी तरह की और फिल्म है सास नंबरी बहू दस नंबरी. सास बहू के रिश्ते पर आधारित इस भोजपुरी फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. काजल राघवानी की फिल्म यूट्यूब पर एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है.

खूब सारे ड्रामे और इमोशन्स से भरपूर भोजपुरी फिल्म सास नंबरी बहू दस नंबरी यूट्यूब पर देखी जा सकती है. यूट्यूब चैनल एंटर 10 रंगीला पर फिल्म को ऑफिशली अपलोड किया गया है. सास और बहू के रिश्तों के जज्बात और उतार चढ़ाव से भरी ये फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद की जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म को अपलोड हुए अभी एक महीना भर ही गुजरा है और फिल्म 16 मिलियन व्यूज (लगभग एक करोड़ 60 लाख) का आंकड़ा पार कर चुकी है. इतना ही नहीं अस्सी हजार से ज्यादा लोग फिल्म को लाइक भी कर चुके हैं. 

सास नंबरी बहू दस नंबरी फुल मूवी

भोजपुरी फिल्म सास नंबरी बहू दस नंबरी में आपको सास बहू का प्यार और तकरार दोनों दिखाई देंगी. कभी सास बहू पर भारी पड़ती है तो कभी बहू सास पर. फिल्म एक बेहद खूबसूरत इमोशनल और पारिवारिक मूवी है. जिसे आप पूरी फैमिली के साथ बैठकर बेझिझक देख सकते हैं. फिल्म में काजल राघवानी लीड रोल में हैं. उनके अलावा आप इस मूवी में रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह राजपूत, जयप्रकाश सिंह, प्रेम दुबे, संगीता राय, राम नरेश श्रीवास्तव जैसे कलाकारों को देख सकते हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है अनिल नयनन ने.

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, Mathura में उमड़ा भक्तों का सैलाब