सास बहू के बीच जमकर हुई डांस टक्कर, फिर बेटे ने किया कुछ ऐसा जिसे देख आग बबूला हुई मां, जमकर VIRAL हो रहा वीडियो 

सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में सास और बहू डांस में एक दूसरे को टक्कर देती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सास बहू के बीच जमकर हुई डांस टक्कर
नई दिल्ली:

शादी बारात में डांस करना आज एक रिवाज बन गया है. फंक्शन चाहें जितना बड़ा हो या छोटा डांस फंक्शन में चार चांद लगा देता है. वहीं अगर डांस सास बहू करे तो हर एक की निगाहें उनपर से हटकर कहीं और जा ही नहीं सकती हैं. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की सास बहू शादी के फंक्शन में एक दूसरे को डांस में टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. वहीं बहू का पति भी ऐसी एंट्री लेता है जिसे देश सासू मां भी खिसिया जाती है. 

सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में सास और बहू डांस में एक दूसरे को टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. दोनों का डांस और अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इतने में ही बहू का पति अपनी बीवी की नजर उतारने के लिए झटपट आ जाता है वहीं बेटे को ऐसा करते देख मां के माथे पर चिंता की लकीरे भी साफ दिखाई देने लगती हैं, लेकिन इतने में उनके पति भी उनकी नजर उतारने के लिए आ जाते हैं. दोनों का डांस जमकर छा रहा है.

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra: Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान की नई साजिश! PAK | Kachehri | Jaish e mohammad