सास अठन्नी बहु रुपईया इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, भोजपुरी फिल्म में देखें बहू और सास में कौन पड़ा किसपे भारी

Saas Athanni Bahu Rupaiya OTT Release Date: भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहु रुपईया अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. जानें कब और कहां इस भोजपुरी मूवी को देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saas Athanni Bahu Rupaiya OTT Release Date: सास अठन्नी बहु रुपईया ओटीटी रिलीज डेट
नई दिल्ली:

Saas Athanni Bahu Rupaiya OTT Release Date: भोजपुरी सिनेमा की फिल्में इन दिनों छाई हुई हैं और इनके टॉपिक तो बहुत ही मजेदार हैं. यही नहीं अब OTT पर भी भोजपुरी फिल्मों को खूब बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. भोजपुरी फिल्मों के रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. जैसे ही ये भोजपुरी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं तो थिएटर के बाहर भीड़ लग जाती है. वहीं अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है तो तुरंत लोग देखने लगते हैं. अब एक नई फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होने वाला है. ये कॉमेडी से भरपूर फिल्म है. इसमें सास-बहू की खट्टी-मीठी अनबन देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म का नाम सास अठन्नी बहु रुपईया है.

भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहु रुपईया का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 22 जून को शाम 6 बजे होने वाला है. इस फिल्म में विक्रांत सिंह, ऋचा दीक्षित, जे नीलम और अनीता रावत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म के OTT प्रीमियर का टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि विक्रांत के लिए उसकी मां लड़की देख रही होती है लेकिन उसे ऋचा पसंद होती हैं. दोनों जैसे ही एक-दूसरे की फोटो देखती हैं तो उल्टा-सीधा बोलने लगती हैं. विक्रांत की मां पहले शादी के लिए ना कह देती हैं लेकिन बाद में वो शादी के लिए हां कह देती है और सोचती है जब वो बहू बनकर घर आ जाएगी तो उसे मजा चखाएगी. जैसे ही बहू घर पर आती है तो दोनों के बीच का अनोखा बॉन्ड देखने को मिलेगा. इस फिल्म का क्लाइमैक्स काफी मजेदार है. फिल्म कैसी होने वाली है इसके लिए आपको 22 जून तक का इंतजार करना होगा.

भोजपुरी फिल्म सास अठन्नी बहु रुपईया का डायरेक्शन विष्णु शंकर ने किया है. वहीं फिल्म का म्यूजिक साजन मिश्रा और लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने दिया है. भोजपुरी फिल्में देखने वालों के लिए ये एक गिफ्ट होने वाला है. क्योंकि विक्रांत की ये फिल्म काफी मजेदार है. पूरी फिल्म सास और बहू के रिश्ते पर आधारित है. जो हमेशा से मजेदार रहा है. कई लोग इससे खुद को कनेक्ट भी करने वाले हैं. इस तरह अब सास अठन्नी बहु रुपईया को OTT पर देखा जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Bihar में PM Modi ने विपक्ष पर किए कड़े प्रहार, RJD और सहयोगियों को सुनाई खरी-खरी | Gayaji