एक नहीं तीन तीन शादीशुदा एक्टर्स संग रोमांस, एक क्रिकेट कप्तान के साथ जुड़ा नाम, फिर भी 49 की उम्र में अकेली है एक्ट्रेस

यूं तो बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता भी पुराना है लेकिन नगमा उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनका नाम सीधे क्रिकेट कप्तान से जुड़ा. इसके बाद भी नगमा हमेशा तन्हा ही रहीं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तस्वीर में दिख रही इस अदाकारा को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसी एक्ट्रेसेस की कोई कमी नहीं है जिन्होंने जिंदगी तन्हा गुजारी है. कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनकी मोहब्बत पूरी नहीं हो सकी तो उन्होंने तन्हा जिंदगी ही गुजार दी. ऐसी ही एक एक्ट्रेस रही हैं नगमा जिनके एक नहीं तीन तीन सुपरस्टार से अफेयर रहे. यूं तो बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता भी पुराना है लेकिन नगमा उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिनका नाम सीधे क्रिकेट कप्तान से जुड़ा. इसके बाद भी नगमा हमेशा तन्हा ही रहीं. नगमा ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा में भी खूब काम किया. लेकिन न उनकी मोहब्बत मुकम्मल हुई और न ही उनकी फिल्में कामयाब हो सकीं.

बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में किया काम

नगमा बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं जिन पर को भी आसानी से दिल हार जाए. वही हुआ भी. नगमा ने जिस इंड्स्ट्री में काम किया उनका नाम उस इंड्स्ट्री के स्टार के साथ जुड़ता रहा. वो पहले हिंदी फिल्मों में एक्टिव रहीं. यहां सलमान खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स से काम करने के बाद भी वो हिट नहीं हो सकीं और भोजपुरी फिल्मों का रुख किया. नगमा ने इसके अलावा साउथ इंडियन मूवीज में भी काम किया है. कुल 81 फिल्मों में नगमा ने काम किया लेकिन फिल्मों से ज्यादा वो अपने रोमांस के किस्सों को लेकर सुर्खियों में रहीं.

तीन शादीशुदा स्टार्स से रहा अफेयर

नगमा अपने अफयेर्स की खबरों की वजह से तब सुर्खियों में आया जब उनका नाम तत्कालीन क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली से जुड़ने लगा. हालांकि दोनों ही इस मामले पर खामोश रहे. इसके बाद नगमा ने भोजपुरी फिल्मों का रुख किया. यहां उनकी जोड़ी मनोज तिवारी और रविकिशन के साथ खूब जमी. इत्तेफाक से दोनों ही सितारे शादीशुदा थे. इस मामले में मनोज तिवारी तो खामोश रहे लेकिन रविकिशन ने जरूर कहा कि वो नगमा को बहुत पसंद करते हैं लेकिन वो पहले से शादीशुदा हैं. इन रिलेशनशिप के अलावा नगमा का नाम एक सरथ कुमार नाम के शख्स से भी जुड़ा. लेकिन ये रिश्ता भी अंजाम तक नहीं पहुंच सका. इसके कुछ समय बाद नगमा ने फिल्म इंड्स्ट्री छोड़ दी. और, अब वो कई सालों से राजनीति में एक्टिव हैं.

Featured Video Of The Day
SCO Meeting: शानदार SCO दौरे के बाद पीएम मोदी की भारत वापसी | PM Modi China Visit