आरजे महवश ने चुराया धनाश्री का पति! इंटनेट पर लगा आरोप तो एक्ट्रेस ने यूं बंद कराई बोलती

पिछले कुछ महीनों में, महवश और युजवेंद्र एक साथ कई इवेंट्स में शामिल हुए हैं. क्रिकेटर के अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के दौरान पहली बार उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आरजे महवश ने कराई ट्रोल्स की बोलती बंद
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बारे में पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें चल रही हैं. हाल ही में महवश ने एक ट्रोल के आरोप पर करारा जवाब दिया. दरअसल किसी ने महवश पर दूसरों का पति "चुराने" का आरोप लगा लगाने पर रिएक्ट किया है. बता दें कि युजवेंद्र चहल पहले धनश्री वर्मा के साथ शादीशुदा थे हाल में दोनों ने तलाक लेकर रिश्ता खत्म कर लिया.

आरजे महवश ने बताया कि चीटिंग क्या होती है

हाल ही में इंस्टाग्राम पर महवश ने एक वीडियो बनाया और बताया कि चीटिंग क्या होती है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "यह चीटिंग है. बस." वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "रिश्ते में रहकर ये सब करना धोखा है. ऐसे लोग खुद ही अपना कर्म होते हैं भाई छोड़ दे उसको, खुद ही डिप्रेस्ड मरेंगे ऐसे लोग."

"ठीक है, मैं तुम्हें एक बात बताऊंगी, अगर तुम किसी तरह धोखा फेस कर रहे हैं तो उस इंसान के लिए दुःखी हो जाओ कि उसे यह एहसास नहीं हुआ कि 'प्यार' रोज नहीं होता. यह रेयर है और इस दुनिया में अस्तित्व का मकसद प्यार फैलाना है. वे आखिरकार अगले को भी धोखा देंगे और फिर अगले को और फिर एक और को. जब भगवान तुम्हें उनके रेड फ्लैग दिखाएं तो समझ लेना." उसने आगे कहा.

आरजे महवश ने इंस्टा पर ये स्टोरी पोस्ट की.

"और नहीं. माफी क्या चीज होती है? कभी माफ नहीं करने का वरना दोबारा कुचल जाओगे. मैं अपने आखिरी रिश्ते में 3 बार माफ करके देख चुकी हूं. किसी को भी दोबारा आपका अपमान न करने दें. बहुत मिल जाएंगे तुमसे बेहतर. आराम करो. उन पर तरस खाओ, वे बीमार हैं. पर तुम नहीं हो." सही व्यक्ति के साथ जिंदगी बहुत छोटी होती है और गलत व्यक्ति के साथ बहुत लंबी!" उसने अपने नोट का आखिर किया.

महवश ने धनश्री से युजवेंद्र चुराने का आरोप लगाने वाले व्यक्ति को जवाब दिया

इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "किसीका पति चुराना??? धोखा." महवश ने जवाब दिया, "मैंने चुराया नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन हां, किसी का पति चुराना धोखा है."

महवश ने पति चुराने की बात कही

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर महवश ने यह कमेंट शेयर किया और लिखा, "इन लोगों ने ही तो देखा है मुझे चुराते? कुछ भी बातें बनाते हैं लोग, बस व्यूज आने चाहिए इनको." पिछले कुछ महीनों में, महवश और युजवेंद्र एक साथ कई इवेंट्स में शामिल हुए हैं. क्रिकेटर के अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने के दौरान पहली बार उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ीं. उन्हें 2024 में एक क्रिसमस पार्टी में साथ देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Russia Earthquake Today: मॉनिटरिंग स्टेशनों पर जोर-जोर से बजने लगे साईरन, खौफनाक मंजर |Tsunami Alert