'कंट्रोवर्सी' नहीं 'ग्लैमर' क्वीन भी हैं रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस की इन 5 बेस्ट PHOTOS पर आ जाएगा दिल

रिया चक्रवर्ती ने ग्लेमर की दुनिया में कदम छोटे पर्दे से रखा था. उन्होंने टीवीएस स्कूटी टीन दीवा में बतौर कंटेस्टेंट शिरत की. उसके बाद कुछ टीवी शोज होस्ट भी किए. रिया ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फिल्मी करियर डामाडोल चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
खूबसूरती में रिया चक्रवर्ती का जवाब नहीं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपनी फिल्मों से ज्यादा खुद से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के लिए सुर्खियों में रही हैं. एक्टर सुशांत सिंह के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती ने अपनी लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे. इस घटना का असर उनके करियर सहित उनके पूरे परिवार पर भी पड़ा. हालांकि रिया चक्रवर्ती हर मुश्किल से उबर कर आईं और फिर चंद फिल्मों में दिखाई भी दीं. फिल्मी दुनिया से ज्यादा रिया चक्रवर्ती अब सोशल मीडिया पर ज्यादा हिट हैं. रिया अपने लुक्स, स्टाइल और अदाओं से फैन्स को अपना दीवाना बनाती हैं. इन तस्वीरों के बीच रिया चक्रवर्ती का एक नया प्यार इंस्टाग्राम पर नजर आने लगा है.

रिया चक्रवर्ती इन दिनों सड़क पर घूमने वाले कुत्तों के एक कैंपेन से भी जुड़ी है. जिसका मूल उद्देश्य बेसहारा डॉग्स को पेटभर खाना देना है. खुद रिया चक्रवर्ती ने इंस्ट्ग्राम पर इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. तकरीबन तीन महीने तक रिया चक्रवर्ती अपने इस नए प्यार और काम में डूब कर बिताने वाली हैं.

Advertisement

Advertisement

रिया चक्रवर्ती अक्सर अपनी इमेजेस औऱ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. वो जितनी स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं उतनी ही खूबसूरत साड़ी में भी दिखती हैं. साड़ी से लेकर शॉर्ट ड्रेस और स्टाइलिश ड्रेस में भी वो लाजवाब लगती हैं.

Advertisement
Advertisement

रिया चक्रवर्ती के खूबसूरती के क्या कहने. इंडियन हों या वेस्टर्न रिया अपने हर लुक में हसीन लगती हैं. वक्त के साथ रिया ने मूव ऑन कर लिया है और वह पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट और पॉजिटिव नजर आने लगी हैं. 

रिया चक्रवर्ती ने ग्लेमर की दुनिया में कदम छोटे पर्दे से रखा था. उन्होंने टीवीएस स्कूटी टीन दीवा में बतौर कंटेस्टेंट शिरत की. उसके बाद कुछ टीवी शोज होस्ट भी किए. रिया ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका फिल्मी करियर डामाडोल चल रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं. 

हालांकि फिल्मों में वो लंब पारी अब तक नहीं खेल सकी हैं. 2012 में तेलुगू फिल्म Tuneega tuneega के जरिए उन्होंने बड़े पर्दे का रूख किया. तब से साल 2021 तक वो आठ फिल्मों में ही नजर आई हैं. 

Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking